Due to rain, traders bought 350 tons of onion in 27, it is difficult to sell even in 15 kg. | बारिश से व्यापारियों का 350 टन प्याज भीगा 27 में खरीदा, 15 रुपए किलो में भी बेचना मुश्किल

Due to rain, traders bought 350 tons of onion in 27, it is difficult to sell even in 15 kg. | बारिश से व्यापारियों का 350 टन प्याज भीगा 27 में खरीदा, 15 रुपए किलो में भी बेचना मुश्किल


शाजापुर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बारिश होने से इस तरह गीले हो गए व्यापारियों द्वारा खरीद गए प्याज।

  • दो दिन लगातार हुई बारिश से गीला हुआ प्याज, व्यापारियों को उठाना पड़ेगा नुकसान

गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी सब्जी मंडी के व्यापारियों का खरीदा हुआ प्याज अचानक हुई बारिश से भीग गया। इसमें एक व्यापारी का 70 से 75 टन माल खराब हुआ है। इस तरह करीब सात-आठ व्यापारियों का 350 टन से ज्यादा माल खराब हो गया। बारिश से जो माल गुरुवार काे खराब हुआ था, उसे मंडी में व्यापारियों ने सुखाने के लिए रखा था, लेकिन शुक्रवार काे हुई बारिश से फिर खराब हो गया।

इससे व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ। गुरुवार और शुक्रवार को किसानों को सीजन के प्याज के सबसे ऊंचे दाम मिले थे और व्यापारियों ने 27 रुपए किलो में प्याज खरीदा था। व्यापारियों का कहना है कि जो माल हमने 27 रुपए किलो खरीदा था, वह 15 के भाव में भी नहीं बिकेगा। मंडी कर्मचारी जगदीश गवली ने बताया कि गुरुवार को 70 से 80 ट्राॅली किसान प्याज लाए थे, लेकिन बारिश होने से उनको लौटा दिया था। इसके बाद उन किसानों के प्याज की नीलामी शुक्रवार को हुई। इसके अलावा मंडी में आवक कम रही। शुक्रवार को 5000 कट्टे प्याज आए और 2 रुपए से 27 रुपए किलो तक बिका। थोक व्यापार दिलीप परियानी ने बताया कि लगातार दो दिन हुई बारिश से जफर भाई, गौरीशंकर राठौड़, जय गुरुदेव ट्रेडर्स, मालवा ट्रेडिंग कंपनी तथा लईक भाई का माल खराब हुआ।

इनका प्रत्येक का 70 से 75 टन प्याज 60 प्रतिशत तक खराब हो चुका है। अब जो 40 प्रतिशत बचा है उसे 15 रुपए किलो बेचने में भी परेशानी आएगी। मंडी सचिव डीसी राजपूत ने कहा कि इसके पहले जब मंडी में व्यापारियों का माल गीला हुआ था। तभी फैसला कर दिया था कि व्यापारी अपना माल मंडी में बने शेड में ही खरीदेंगे, लेकिन अचानक बारिश हो गई। मंडी में एक शेड बनाने की तैयारी की जा रही है।

0



Source link