Panther Viral Video: छिंदवाड़ा के सांवरी रेंज के ग्राम सिंगपुर में बुधवार-गुरुवार की रात एक तेंदुआ किसान धन लाल खोशी के घर के दरवाजे तक पहुंच गया. तेंदुए की दहाड़ सुनकर धन लाल ने सतर्कता दिखाई और गेट खोलने के बजाय घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा. कैमरे में तेंदुआ गेट पर खड़ा दिखाई दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में अलर्ट जारी किया. इस घटना से गांव में दहशत है, और लोग सावधानी बरत रहे हैं.