MP First Luxury Old Age Home: मध्य प्रदेश का पहला लग्जरी सरकारी ओल्ड ऐज होम (MP First Luxury Old Age Home) तमाम कोशिश के बाद अब बनकर तैयार हो गया है. खबर के मुताबिक, दिवाली से पहले इसका शुभारंभ हो सकता है. बता दें, यहां के एक कमरे का किराया 87 हजार रुपए मासिक तक है. इसके साथ ही यहां प्रवेश पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा. प्रवेश के दौरान उनसे दो माह का किराया एडवांस के तौर पर सिक्योरिटी का लिया जाएगा. एंट्री के लिए सेवा भारती विज्ञापन जारी करेगा. लोकल18 की मदद से जानिए आखिर क्या है यहां की वर्तमान स्थिति.
क्या रहेगा किराया?
यहां डबल बेड का किराया 76,980 रु. प्रतिमाह से 86,980 रु. प्रतिमाह तक रहेगा. वहीं, सिंगल बेड का किराया 45,990 रु. प्रतिमाह से लेकर 49,990 रु. प्रतिमाह तक निर्धारित किया गया है. हालांकि इसमें खाने और रहने से लेकर लाइब्रेरी और योग जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं. सेवा भारती इसे नो प्रॉफिट, नो लॉस की तर्ज पर संचालित करेगी. अभी तक संस्था यह काम गरीबों के लिए बिना किसी राशि के संचालित कर रही है.
यहां पर एसी कॉटेज के अलावा पार्क, लाइब्रेरी, वाई-फाई और फिजियोथेरेपी जैसी ढेर सारी सुविधाएं उपलब्ध है. वृद्ध जनों को ध्यान में रखकर कई तरह की आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई है. उन्हें घूमने के लिए पाथ वे के साथ ओपन गार्डन और रेस्टोरेंट भी शामिल है. यहां वीआईपी होटल जैसी तमाम तरह की सुविधा व्रत जनों को मिल पाएगी. इसमें मेस, लाउंड्री, योग, लाइब्रेरी, फिजियोथेरेपी के साथ इनडोर गेम्स की सुविधा भी दी गई है.
बुजुर्गों का रखा गया खास ख्याल
आमतौर पर देखा जाता है कि बुजुर्ग ज्यादातर गर्म पानी का सेवन ही करते हैं. इसी बात का ध्यान रखते हुए हर रूम में केटल की भी व्यवस्था है. इसके साथ ही उन्हें मनोरंजन और पढ़ाई के साथ कई तरह के शौक रहते हैं. इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए रूम में टीवी, फ्रिज, एसी, केटल, माइक्रोवेव और स्टेडी टेबल रखी गई है. साथ ही बाथरूम में टॉयलेट फिटिंग्स का भी खास ध्यान रखा गया है, जिससे उन्हें उठने-बैठने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए.
24 घंटे मिलेगी मेडिकल सुविधा
इस ओल्ड एज होम में एसी और नान एसी दोनों तरह के कमरे हैं. यहां वृद्ध जनों को मेडिकल सुविधा के साथ एंबुलेंस भी तैनात रहेगी. यहां बुजुर्गों के लिए एक छोटा अस्पताल भी बनाया जाएगा, जिसमें 24 घंटे एक डाक्टर, दो नर्स और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहेगा. साथ ही बुजुर्गों का डेली रुटीन मेडिकल चेकअप किया जाएगा.