Last Updated:
Dussehra 2025 : भोपाल में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का बाजार सज गया है. यहां के पुतलों की डिमांड दूर-दूर तक है. यहां कारीगर बताते हैं कि बीते 40 सालों से सिलसिला जारी है.
भोपाल. देशभर में इस बार दशहरा (Dussehra 2025) का पर्व 2 अक्टूबर, गुरुवार को मनाया जाएगा. राजधानी भोपाल में दशहरा की तैयारी जोरों पर है. यहां कई जगहों पर रावण के पुतले अलग-अलग आकार में बनाए जा रहे हैं. शहर के कारीगर पिछले कई दिनों से रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को अंतिम रूप देने की तैयारी लगे हुए हैं. लोकल 18 के माध्यम से हम शहर के ऐसे कारीगरों से आपको रूबरू करवाएंगे, जिनके द्वारा बने बनाए गए पुतलों की डिमांड भोपाल या मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में है.
55 फीट का रावण 70 हजार रुपए कीमत
मोहनलाल साहू बताते हैं कि हमें रावण के पुतलों को बनाने में करीब 5 से 6 महीने का समय लग जाता है. साथ ही इसमें एक 55 फीट का एक पुतला बनाने में 8 से 10 कारीगरों की जरूरत पड़ती है, जिसमें बांस की लकड़ी से लेकर कागज तथा अन्य सामान का उपयोग किया जाता है. यदि इनकी कीमत की बात करें, तो रावण की कीमत 50 से 70 हजार रुपए के बीच होती है.
यूपी तक पुतलों की डिमांड
मितेश ने बताया कि हमारे यहां बनाए जाने वाले रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले की डिमांड भोपाल मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी रहती है. इसमें भोपाल के अलावा आसपास के नर्मदापुरम, इटारसी, विदिशा, रायसेन, सीहोर और देवास के साथ ही उत्तर प्रदेश के ललितपुर और झांसी जैसे जिलों से भी पुतले बनाने के आर्डर आते हैं.
1 लाख से अधिक होती पुतलों की कीमत
रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला यदि 50 फीट के करीब बनवाना होता है तो इसमें लगभग एक लाख तक की लागत लगती है. साथ ही इसे बाजार में दोगुने भाव में बेचा जाता है. इस बार इन तीनों जोड़ों को करीब 1 लाख 80 हजार रुपए में बेचा जा रहा है. वहीं इस बार इन कारीगरों को लगभग 40 पुतले बनाने का आर्डर आया है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें