इंदौर में संभागायुक्त ने MPCA के साथ बैठक की: शहर में 13वां महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच होगा, 28 सितंबर से टीमें आएंगी इंदौर – Indore News

इंदौर में संभागायुक्त ने MPCA के साथ बैठक की:  शहर में 13वां महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच होगा, 28 सितंबर से टीमें आएंगी इंदौर – Indore News


महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप-2025 में 5 मुकाबलों की मेजबानी करेगा इंदौर।

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को आगामी 13वें महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप-2025 में 5 मुकाबलों की मेजबानी का मौका मिला है। इस संबंध में तैयारियों को लेकर आज संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा खाड़े ने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) और नगर निगम के अधिकारियों के स

.

संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि इंदौर आने वाली चार देशों की महिला क्रिकेट टीमों और उनके स्टाफ को ICC के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सुविधाएं दी जाएं।

संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा खाड़े ने एमपीसीए और नगर निगम के साथ बैठक की।

साफ-सफाई, सुरक्षा और मेडिकल व्यवस्थाओं पर विशेष जोर

बैठक में संभागायुक्त ने कहा कि स्टेडियम के अंदर और बाहर की सफाई व्यवस्था, वाहन पार्किंग, फॉगिंग, डॉग स्क्वॉड और सड़कों के पेवर्स आदि को उच्चतम स्तर पर बनाए रखा जाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर फील्ड अमले की ड्यूटी तय कर सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करे।

इसके साथ ही, टीमों के आगमन के समय प्रोटोकॉल अनुसार रूट प्लानिंग, प्रैक्टिस सेशन के लिए पर्याप्त समय और एमरजेंसी की स्थिति में मेडिकल रूम, अस्पताल और डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

28 सितंबर से शुरू होगा टीमों का आगमन

बैठक के दौरान MPCA के सचिव रोहित पंडित ने जानकारी दी कि इंदौर को वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी मिली है। पहला मैच 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

महिला टीमों का आगमन 28 सितंबर से शुरू होगा। टीमें अपने-अपने आगमन समय के अनुसार होलकर स्टेडियम में अभ्यास करेंगी।

बैठक में नगर निगम के मुख्य अधिकारी भी शामिल रहे।

बैठक में नगर निगम के मुख्य अधिकारी भी शामिल रहे।

इंदौर में होने वाले 5 मुकाबले

  • 1 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड
  • 6 अक्टूबर- न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका
  • 19 अक्टूबर- भारत vs इंग्लैंड
  • 22 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड
  • 25 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका

वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 20 नवंबर को होगा। सभी मैचों की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी।

महिलाओं को प्रोत्साहन के लिए टिकट दरों में रियायत

आईसीसी ने महिला खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला दर्शकों को टिकट में रियायत देने का निर्णय लिया है।

इंदौर में होने वाले मैचों के टिकट 100 रुपए, 200 रुपए और 500 रुपए में उपलब्ध होंगे, जिन्हें आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।

इस वर्ल्ड कप में पेपर टिकट की जगह ई-टिकट (मोबाइल टिकट) को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे प्रवेश प्रक्रिया डिजिटल और सुविधाजनक बन सके।



Source link