- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Crime: Wanted Criminal Carrying Reward Of Rs 5000 Arrested At Ujjain Dewas Gate In Madhya Pradesh Indore
इंदौर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी।
- आरोपी ने उज्जैन के देवास गेट थाना क्षेत्र में 2017 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी
- मल्हारगंज पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, उज्जैन पुलिस को दी जानकारी
मल्हारगंज क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन साल से हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पकड़ा। उस पर उज्जैन पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू मिला, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने उज्जैन पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी दे दी है।
जांच अधिकारी अरविंद मचार ने बताया कि रात में चेकिंग के दाैरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका था। गाड़ी के दस्तावेज मांगने पर वह आनाकानी करने लगा। संदेश होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चाकू मिला। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उज्जैन के देवास गेट थाना क्षेत्र में उसने एक व्यक्ति की 2017 में हत्या की थी। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। उसने अपना नाम रमेश बताया। इसके बाद पुलिस ने उज्जैन पुलिस संंपर्क किया तो पता चला कि वह 5000 का फरार इनामी बदमाश है।
0