मंदसौर जिले के दलौदा थाना क्षेत्र की कचनारा चौकी पुलिस ने खेतों से मोटर, पाइप और बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लगभग ₹2,14,500 का चोरी का माल बरामद किया है।
.
जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर को निलेश राठौर नाम के किसान ने दलौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके खेत के कुएं से 5 एचपी की मोटर चोरी हो गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
जांच के दौरान 25 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लखन मकवाना, आरिफ शाह और प्रदीप मकवाना को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी की गई मोटर और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, गिरोह का एक और सदस्य बंशीलाल बावरी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
चोरी का सामान कई जगहों से बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल 8 विद्युत मोटर, 7 पाइप, और 3 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे दिन में खेतों की रेकी करते थे और रात के समय सुनसान इलाकों से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी की गई मोटरों को वे काटकर कबाड़ियों को बेच देते थे।
यह सामान किया बरामद
- 08 मोटर – ₹61,000
- 07 पाइप – ₹3,500
- घटना में उपयोग की गई बाइक – ₹60,000
- चोरी की 3 बाइक – ₹90,000