Last Updated:
Indore RSS Viral Post: इंदौर में आदित्य शिंदे ने फेसबुक पर आरएसएस की वर्दी को लेकर एआई से बनाई आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. कनाडिया थाने में उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
Indore News: इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ड्रेस को लेकर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. यह घटना तब सामने आई जब आदित्य शिंदे नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से बनाई गई तस्वीर अपलोड की. इस तस्वीर में आरएसएस की वर्दी को अशोभनीय और अभद्र तरीके से दर्शाया गया था. इस पोस्ट ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया. इस वजह से इंदौर के कनाडिया थाने में आदित्य शिंदे के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है.
कनाडिया थाने के अधिकारियों ने बताया कि शिंदे द्वारा अपलोड की गई तस्वीर को एआई टूल की मदद से बनाया गया था. इस तस्वीर में आरएसएस की वर्दी को अपमानजनक तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिसे संगठन के सदस्यों और समर्थकों ने गंभीर अपमान माना. पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी जानकारी जुटाई और शिंदे के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए. जांच के दौरान यह भी पता चला कि इस तरह की पोस्ट जानबूझकर सामाजिक और धार्मिक माहौल को खराब करने के इरादे से की गई थी.
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस पोस्ट के पीछे कोई और व्यक्ति या समूह भी शामिल है. समाज में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग और उससे होने वाले नुकसान पर चर्चा को जन्म दिया है.
रिपोर्टर- मिथिलेश गुप्ता
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें