स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव स्थित कैलाश धाम आश्रम की तस्वीर।
जिले के स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव स्थित कैलाश धाम आश्रम में पिछले करीब डेढ़ महीने से रह रहे एक कथित बाबा पर ग्रामीणों और आश्रम प्रबंधन ने आरोप लगाए हैं। बाबा का नाम मौनी बाबा तेजगिरी गोस्वामी है। इस पर आश्रम में उत्पात मचाने, अभद्रता, गा
.
विमलेश पटैल, सोमेश पटैल का कहना है कि मौनी बाबा आए दिन आश्रम में अजीबोगरीब हरकतें करते हैं। वह कभी छत पर चढ़कर उछलकूद करते हैं तो कभी आश्रम आने वाले लोगों पर पत्थर फेंकते हैं। ग्रामीणों ने बाबा की इन हरकतों के वीडियो भी रिकॉर्ड किए हैं। बाबा पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज की भी शिकायतें मिली हैं, जिससे ग्रामीणों में भय और परेशानी का माहौल है।
पुजारी ने की मारपीट की शिकायत
आश्रम के स्थायी पुजारी कमलगिरी गोस्वामी ने भी बाबा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुजारी और ग्रामीणों का कहना है कि बाबा मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता है और समझाने के बावजूद आश्रम छोड़ने को तैयार नहीं है।
पुलिस जांच शुरू, बाबा का ‘साधना’ का दावा
पुजारी और ग्रामीणों की शिकायत के बाद, स्टेशनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बाबा को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, बाबा ने नवरात्र के बाद ही आश्रम छोड़ने की बात कही। बाबा का दावा है कि वह आश्रम में साधना कर रहा है और इसके लिए वह खुद को लोहे के 2×4 फीट के बॉक्स में बंद कर लेता है, जिसमें वेंटिलेशन और पंखे की व्यवस्था है।