अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बैटिंग देख डरा पाक दिग्गज…फाइनल से पहले मानी हार

अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बैटिंग देख डरा पाक दिग्गज…फाइनल से पहले मानी हार


Last Updated:

अभिषेक शर्मा एशिया कप में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. उनकी विस्फोटक बैटिंग को देखकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी डरे हुए हैं. अकरम ने फाइनल में भारत को जीत का दावेदार बताया है.

वसीम अकरम का कहना है कि भारत फाइनल में फेवरेट है.

नई दिल्ली. वसीम अकरम ने एशिया कप खिताब के लिए भारत को दावेदार बताया है.अकरम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की बैटिंग को देखकर डर लगने लगा है. उनका कहना है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान को अगर जीतना है तो सबसे पहले उसकी सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजना होगा तभी उनके मिडिल ऑर्डर को दबाव में लाया जा सकता है.उन्होंने सुपर चार चरण में कम स्कोर के बावजूद बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने वाली सलमान आगा की टीम से आत्मविश्वास और लय बरकरार रखने की उम्मीद जताई.

पाकिस्तान ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों के मामूली लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव कर फाइनल का टिकट कटाया जहां उसका सामना भारत से होगा. वसीम अकरम (Wasim Akram) ने मीडिया के चुनिंदा समूह से कहा, ‘यह भारत बनाम पाकिस्तान का मैच है और मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी रविवार को भी प्रभावी रहेगी. इस मैच में भी निश्चित रूप से भारत जीत का दावेदार है. आप लोगों ने हालांकि देखा है, क्रिकेट प्रेमियों ने देखा है, मैंने देखा है कि इस प्रारूप में कुछ भी हो सकता है.एक अच्छी पारी, एक अच्छा स्पैल मैच का रुख बदल सकता है.’

वसीम अकरम का कहना है कि भारत फाइनल में फेवरेट है.

गिल और अभिषेक ने 105 रन की साझेदारी की थी
इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘पाकिस्तान टीम को इस आत्मविश्वास, इस लय को रविवार को जारी रखना चाहिए और खुद का समर्थन करते हुए समझदारी से खेलना चाहिए.’ अकरम ने कहा कि पाकिस्तान अगर मैच के शुरुआती ओवरों में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का विकेट लेने में सफल रहा तो भारत के मध्यक्रम पर दबाव बना सकता है. गिल और अभिषेक ने 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार मैच में 105 रन की साझेदारी की थी.

‘अभिषेक तथा गिल के विकेट से भारत दबाव में आ जाएगा’
वसीम अकरम ने कहा, ‘शुरुआती ओवरों में कुछ विकेट और ख़ासकर अभिषेक तथा गिल के विकेट से भारत निश्चित रूप से दबाव में आ सकता है. यह एक करीबी मुकाबला होना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि आखिर में सर्वश्रेष्ठ टीम जीतेगी.’ एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बैटिंग देख डरा पाक दिग्गज…फाइनल से पहले मानी हार



Source link