फ्लाईओवर में स्टंट करता युवक, पुलिस के सामने लगाई उठक-बैठक।
जबलपुर के एक युवक को लाइक,व्यू बनाने के लिए रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना मंहगा पड़ गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने पहले तो युवक को बाइक के साथ पकड़ा और फिर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए थाना परिसर में उठक-बैठक लगवाते हुए बुलवाया कि
.
युवक का नाम ऋतिक जैन पिता अनिल जैन उम्र 25 साल निवासी झंडा चौक है, जिसने कि बीते दिनों रानी दुर्गावती फ्लाइओवर ब्रिज पर बिना नंबर की बाइक से स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।
जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय के सख्त निर्देश है कि फ्लाईओवर ब्रिज पर कोई भी व्यक्ति स्टंट करते हुए या फिर खतरनाक रील बनाते हुए दिखाई देता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। हाल ही में एक वीडियो को रांझी पुलिस ने संज्ञान में लिया, जिसमे कि एक युवक तेज रफ्तार से बिना नंबर की बाइक चलाते हुए फ्लाईओवर ब्रिज पर करतब कर रहा है।
पास ही मौजूद उसके दोस्त वीडियो बना रहे थे। दो दिन से सोशल मीडिया में बिना नंबर की बाइक के साथ जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस लड़के की तालाश में जुट गई।
रांझी सीएसपी सतीष साहू के नेतृत्व में थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने युवक की तालाश शुरू की। जानकारी लगी की बड़ा पत्थर में रहने वाला ऋतिक जैन कुछ दिनों पहले दोस्तों के साथ फ्लाईओवर ब्रिज में जाकर रील के लिए वीडियो बनाया था।
पुलिस ने युवक को बाइक के साथ थाने लेकर आई और उससे उठक-बैठक करवाया साथ ही सख्ती से हिदायत की अगर इस तरह की गलती दोबारा की जाती है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की।