डिंडौरी में शहीद भगत सिंह जयंती कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि: एसपी और जनप्रतिनिधियों ने किया तस्वीर पर माल्यार्पण; युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान – Dindori News

डिंडौरी में शहीद भगत सिंह जयंती कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि:  एसपी और जनप्रतिनिधियों ने किया तस्वीर पर माल्यार्पण; युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान – Dindori News


नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई चौक भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि।

डिंडौरी में रविवार शाम साढ़े सात बजे वीरांगना रानी अवंती बाई चौक के पास शहीद भगत सिंह की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

.

इस अवसर पर एसपी वाहिनी सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित पुलिस अधिकारियों ने शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

एसपी वाहिनी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद भगत सिंह ने कम उम्र में ही देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था। उन्होंने भगत सिंह को हमेशा से हमारे आदर्श बताया।

शहीद भगत सिंह को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने मात्र 21 वर्ष की आयु में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया था। उन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के सामने झुकने से इनकार कर दिया और देश की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

राजपूत ने युवाओं से भगत सिंह से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्र देश में सांस ले रहे हैं, और युवाओं में देश का नाम रोशन करने तथा देश प्रेम का जज्बा होना चाहिए।



Source link