शाजापुर में युवती लापता, समाज का प्रदर्शन: मुस्लिम युवक पर अपहरण का आरोप, पुलिस FIR के बाद नहीं की कार्रवाई – shajapur (MP) News

शाजापुर में युवती लापता, समाज का प्रदर्शन:  मुस्लिम युवक पर अपहरण का आरोप, पुलिस FIR के बाद नहीं की कार्रवाई – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले के मक्सी थाना क्षेत्र से एक 19 वर्षीय युवती के लापता होने के मामले में सोमवार दोपहर 12 बजे पाटीदार समाज और सर्व हिंदू समाज ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

.

युवती मक्सी थाना क्षेत्र के सिरोलिया गांव की निवासी है। परिजनों ने ग्राम देंदला के एक मुस्लिम युवक शरीफ पर युवती के अपहरण का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया गया कि युवक कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा था।

समाजजनों ने आरोप लगाया कि मक्सी पुलिस को युवक की नामजद शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। युवती को लापता हुए 24 घंटे से अधिक समय हो चुका है, और समाज उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

एडिशनल एसपी अनिल मालवीय से चर्चा के बाद एसपी यशपाल सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा गया। एसपी राजपूत ने बताया कि मक्सी थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज की गई है। उन्होंने परिजनों द्वारा लगाए गए अपहरण के आरोपों की जांच और युवती की तलाश जारी होने की बात कही। उन्होंने मक्सी पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोपों की भी जांच का आश्वासन दिया।

हिंदू जागरण मंच के अनूप किरकिरे ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि नामजद शिकायत के बावजूद पुलिस ने अभी तक लापता युवती को नहीं तलाशा है। उन्होंने जिले में ‘जिहादी चुनौतियां’ बढ़ने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि पुलिस की यही कार्यप्रणाली रही तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पाटीदार समाज के जिला अध्यक्ष जुगल नाहर का कहना है कि आरोपी के घर बुलडोजर चले और 24 घंटे के अंदर जो हमारी बच्ची घूम हुई है। उसकी पुलिस तलाश करें।

पाटीदार समाज के जिला अध्यक्ष जुगल नाहर का कहना है कि आरोपी के घर बुलडोजर चले और 24 घंटे के अंदर जो हमारी बच्ची घूम हुई है। उसकी पुलिस तलाश करें।



Source link