मेंस से ज्यादा महिला टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर मिलेगी प्राइज मनी

मेंस से ज्यादा महिला टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर मिलेगी प्राइज मनी


Last Updated:

आईसीसी वनडे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का आगाज 30 सितंबर से हो रहा है. इस बार आठ टीमें क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेल रही हैं. वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम इस बार मालामाल हो जाएगी.फाइनल में हारने वाली टीम पर भी धनवर्षा होगी. वर्ल्ड कप की इनामी राशि में इस बार सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे. कुल प्राइज मनी में लगभग 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

महिला वनडे विश्व कप विजेता टीम पर होगी धनवर्षा.

नई दिल्ली. एशिया कप के खत्म होने के एक दिन बाद आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का आगाज 30 सितंबर से भारत में हो रहा है. इस बार इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी. भारत अपने घर में खेल रहा है.इस बार चैंपियन बनने वाली टीम मालामाल हो जाएगी. प्राइज मनी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. विश्व कप के मेजबान भारत और श्रीलंका हैं. इस बार प्राइज मनी के तौर पर इतनी बड़ी रकम दी जाएगी, जो इससे पहले नहीं दी गई है.

महिला वनडे विश्व कप (Women’s World Cup) की प्राइज मनी में पिछली बार की तुलना में इस बार लगभग 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.हैरानी की बात तो ये है कि इतनी बड़ी प्राइज मनी न तो मेंस वनडे वर्ल्ड कप में और न ही आईपीएल विजेता टीम को दी जाती है. महिला वनडे विश्व कप में इस बार कुल प्राइज मन 13.88 मिलियन डॉलर है जो भारतीय करेंसी में 123 करोड़ से ज्यादा है. इसमें से वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपये दिए जाएंगे वहीं फाइनल हारने वाली टीम को करीब 20 करोड़ रुपये मिलेंगे.

महिला वनडे विश्व कप विजेता टीम पर होगी धनवर्षा.

सेमीफाइनलिस्ट को मिलेंगे 10 करोड़
महिला वनडे विश्व कप सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों को 10-10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं अगर कोई टीम एक भी मैच नहीं जीत पाती है वो टीम भी यहां से कम से कम 2 करोड़ 50 लाख रुपये जरूर ले जाएगी. ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है जो सर्वाधिक 7 बार वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा चुका है. भारत को अभी भी अपने पहले ट्रॉफी का इंतजार है.

8 टीमें…31 मैच, 34 दिन तक होगा आयोजन
महिला वनडे विश्व कप में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें 31 मैच 34 दिन का खेले जाएंगे. टूर्नामेंट मंगलवार 30 सितंबर को शुरू होगा. फाइनल रविवार, 2 नवंबर को खेला जाएगा. 26 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड मैच को छोड़कर ज्यादातर मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होंगे. भारत ने मेजबान होने के नाते स्वतः ही क्वालीफाई किया जबकि महिला चैंपियनशिप रैंकिंग के आधार पर ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भी उसके साथ शामिल हुईं. पाकिस्तान और बांग्लादेश ने लाहौर में हुए विश्व कप क्वालीफायर के जरिए अपनी जगह बनाई.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

मेंस से ज्यादा महिला टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर मिलेगी प्राइज मनी



Source link