MP News: महिला सब इंस्पेक्टर को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक आमने-सामने, CM से शिकायत

MP News: महिला सब इंस्पेक्टर को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक आमने-सामने, CM से शिकायत


Last Updated:

Ashoknagar News: अशोकनगर में ईसागढ़ थाना प्रभारी को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक में ठन गई है. मामला सीएम मोहन यादव तक पहुंच चुका है. जानें माजरा….

अशोकनगर में विवाद!

रिपोर्ट: समीर
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में भाजपा के दो प्रमुख नेताओं के बीच खुली जंग छिड़ गई है. सब इंस्पेक्टर मीना रघुवंशी को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह यादव और चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी आमने-सामने हैं. राव अजय प्रताप ने ईसागढ़ थाना प्रभारी मीना रघुवंशी के खिलाफ भ्रष्टाचार और अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर उन्हें थाने से हटाने की मांग की है. मीना रघुवंशी चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की बहू हैं, जिससे यह मामला राजनीतिक हो चुका है.

‘विधायक के संरक्षण में भ्रष्टाचार’
राव अजय प्रताप सिंह यादव ने पत्र में आरोप लगाया कि मीना रघुवंशी के पति शिव रघुवंशी थाने का संचालन कर रहे हैं. दावा किया कि पैसे की वसूली के लिए लोगों पर झूठे केस दर्ज कराए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार का बाजार गर्म है. जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा, यह सब विधायक जगन्नाथ सिंह के राजनीतिक संरक्षण के कारण संभव हो रहा है, जो पार्टी की छवि को धूमिल कर रहा है. अशोकनगर भाजपा के इस अंतर्कलह ने राजनीति में हलचल मचा दी है, जहां दो बड़े पदाधिकारी एक सब इंस्पेक्टर के मुद्दे पर टकरा गए हैं.

कोई ठोस सबूत नहीं…
वहीं, चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने पूरे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंकते.” विधायक ने बचाव में कहा, यदि थाना प्रभारी पर कोई गलत काम का आरोप सही होता, तो पूर्व एसपी और वर्तमान पुलिस अधीक्षक उन्हें पहले ही हटा देते. उन्होंने राव अजय प्रताप के पत्र को व्यक्तिगत आकांक्षा से प्रेरित बताते हुए कहा, यह पार्टी के हित में नहीं है. जगन्नाथ सिंह, जो क्षेत्र में लंबे समय से प्रभावशाली हैं, ने कहा कि मीना रघुवंशी कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं और उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है.

मामला पार्टी नेतृत्व के संज्ञान में…
वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मामला पार्टी नेतृत्व के संज्ञान में है और जल्द सुलझाया जाएगा. पुलिस ने स्पष्ट किया कि थाना प्रभारी पर कोई विभागीय जांच नहीं चल रही, लेकिन पत्र के बाद निगरानी बढ़ा दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विवाद विकास कार्यों को प्रभावित कर सकता है. अभी तक कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के समर्थक बहस में उतर आए हैं.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

महिला SI को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक आमने-सामने, CM से शिकायत



Source link