बेटे का आइडिया, पापा की मेहनत, 4 महीने में बने लखपति! सोयाबीन, मक्का छोड़ शुरू की इस फूल की खेती

बेटे का आइडिया, पापा की मेहनत, 4 महीने में बने लखपति! सोयाबीन, मक्का छोड़ शुरू की इस फूल की खेती


Last Updated:

Flower Farming: सागर के पिता-पुत्र को पहले ही साल में लागत कटकर एक लाख से अधिक का मुनाफा हुआ है. खास बात ये कि इस फसल को बेचने के लिए कहीं बाहर भी नहीं जाना पड़ता. लोकल में खूब डिमांड है…

Agri Tips: कम खेत वाले किसानों के भी अब दिन बदल बदल रहे हैं. खासकर युवा किसानों की नई सोच कुछ नया करने के लिए हर समय प्रेरित करती रहती है. ऐसे ही सागर के एक युवा किसान ने सोयाबीन, मक्का की फसल छोड़कर फूलों की खेती शुरू की और पहले ही साल में उन्हें लागत कटकर एक लाख से अधिक का मुनाफा हुआ. अच्छी बात तो ये रही कि उन्हें फसल बेचने के लिए कहीं बाहर भी नहीं जाना पड़ा. लोकल में ही सारी फसल बिक गई.

रहली के उमेश पटेल बताते हैं कि वह एक दिन वीडियो देख रहे थे. तभी उन्हें फूलों की खेती करने का आइडिया मिला. उन्होंने पापा से बात की तो उन्होंने भी इसके लिए हां कर दिया. क्योंकि, हमारे रिश्तेदार भी पिछले कुछ साल से फूलों की खेती कर रहे थे. हम लोगों ने गेंदा के फूल से शुरुआत की है. इसके लिए अजमेर से 7000 पौधे मंगवाए थे, जिनमें 1000 पौधे खराब हो गए. फिर एक एकड़ से कम जगह में गेंदा को लगाया.

सोयाबीन, मक्का से ज्यादा मुनाफा 
इसमें करीब 30,000 की लागत आई है. अभी तक एक लाख की फसल बेच चुके हैं. उम्मीद है कि दिवाली तक 30 से 50,000 की फसल और बिक जाएगी. एक सीजन में करीब 1 लाख का मुनाफा हो जाएगा, जबकि पिछले साल इसी जमीन पर एक एकड़ में मक्का की फसल को लगाया था तो 40,000 की फसल निकली थी. 15000 की लागत भी आई थी. सोयाबीन या मक्का की तुलना में फूलों की खेती अच्छी है. अगले साल इसका रकबा थोड़ा और बढ़ाएंगे.

दो कलर के गेंदे मंगाए थे…
उमेश पटेल बताते हैं, उन्होंने अजमेर से दो कलर का गेंदा मंगवाया था. एक पीले कलर का और दूसरा गहरा पीले कलर का. इनमें उन्हें 100 रुपए किलो तक का भाव मिला है. वर्तमान समय में भी 30 से 40 रुपए किलो इसके रेट चल रहे हैं. इस बार थोड़ा लेट हो गए. अगली बार और जल्दी लगाएंगे, जिससे पूरी फसल का भाव ठीक-ठाक मिलेगा. मुनाफा भी ज्यादा होगा.

पौधे लगाने के पहले ये काम जरूरी
युवा किसान ने बताया कि गेंदे के पौधे लगाने के लिए खेत की जुताई की बेड बनाएं. एक से डेढ़ फुट की दूरी पर पौधों को लगाएं. पौधे जब 1 फीट के हो जाए तो इनकी कोपल थोड़ी जाती है. समय पर पानी वगैरह मिलता रहे तो फसल अच्छी खिंच जाती है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

homeagriculture

बेटे का आइडिया, पापा की मेहनत, 4 महीने में बने लखपति! शुरू की इस फूल की खेती



Source link