Sanwar by-election, former Chief Minister Kamal Nath came to campaign for Congress candidate | कमलनाथ के स्वागत के लिए सड़क किनारे झंडा लेकर बैठी रहीं महिलाएं, वादे के उलट स्टेज पर दिखा नजारा, न चेहरे पर मास्क थे, ना ही दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

Sanwar by-election, former Chief Minister Kamal Nath came to campaign for Congress candidate | कमलनाथ के स्वागत के लिए सड़क किनारे झंडा लेकर बैठी रहीं महिलाएं, वादे के उलट स्टेज पर दिखा नजारा, न चेहरे पर मास्क थे, ना ही दिखी सोशल डिस्टेंसिंग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sanwar By election, Former Chief Minister Kamal Nath Came To Campaign For Congress Candidate

इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कमलनाथ का स्वागत करने के लिए महिलाएं इस प्रकार से झंडा लिए सड़क किनारे बैठी रहीं।

  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांवेर विधानसभा में प्रचार अभियान की शुरुआत की, कांग्रेस को मिली थी सशर्त अनुमति सभा करने की अनुमति
  • कांग्रेस का दावा था कि सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे, हर तीन-चार फीट की दूरी पर की बैठक व्यवस्था, लेकिन स्टेज पर ही चिपके बैठे दिखे
  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मास्क लगाए नहीं दिखे, स्टेज पर ही एक-दूसरे से सटकर बैठे रहे

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रविवार को सांवेर विधानसभा के अर्जुन बरोदा में कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में सभा करने पहुंचे। उन्होंने यहां से उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की। कमलनाथ हेलीकॉप्टर से सीधे सभा स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारी और नेताओं से मुलाकात भी की। सभा के लिए 1 लाख वर्गफीट से ज्यादा जगह में तैयारियां की गई थीं, लेकिन सभा के दौरान कांग्रेस के मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के वादे उस समय हवा हो गए, जब मंच पर ही नेता बिना मास्क और एक-दूसरे से सट कर बैठे नजर आए। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि खुद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्‌डू बिना मास्क मंच पर मौजूद रहे।

मंच पर माैजूद नेता बिना मास्क ही नजर आए।

मंच पर माैजूद नेता बिना मास्क ही नजर आए।

कांग्रेस का यह था दावा : हर तीन-चार फीट की दूरी पर बैठक व्यवस्था
कांग्रेस को सभा के लिए सशर्त अनुमति मिली थी। इसमें बड़ी चुनौती यह थी कि हजारों लोग सभा में शामिल होंगे, ऐसे में सोशल डिस्टेंस का पालन कैसे होगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव का कहना था कि, हमें अनुमति मिल गई है। हर तीन-चार फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था की गई है। सोशल डिस्टेंस का पालन हो, सभी लोग मास्क लगाकर आएंगे, यह सुनिश्चित करेंगे। हालांकि उसके वादे मंच सहित सभा स्थल पर हवा होते ही नजर आए। जनसभा में विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, प्रेम चंद गुड्डू, विनय बाकलीवाल सहित बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच पर पहुंचे पूर्व सीएम का कांग्रेसियों ने जोर शोर से स्वागत किया।

कमलनाथ सीधे खेत में जा पहुंचे।

कमलनाथ सीधे खेत में जा पहुंचे।

इस प्रकार से सट कर बैठे रहे मंच पर कांग्रेसी।

इस प्रकार से सट कर बैठे रहे मंच पर कांग्रेसी।

इतने बड़े पंडाल में कुर्सी तो दूर लगी, लेकिन लोग दूर बैठे नहीं।

इतने बड़े पंडाल में कुर्सी तो दूर लगी, लेकिन लोग दूर बैठे नहीं।

कांग्रेसी झंडे के साथ भगवा पताखा भी लहराया।

कांग्रेसी झंडे के साथ भगवा पताखा भी लहराया।

बड़े बैनर के जरिए अपने नेता का किया गया स्वागत।

बड़े बैनर के जरिए अपने नेता का किया गया स्वागत।

मंच पर इस अंजाद में किया लोगों का अभिनंदन।

मंच पर इस अंजाद में किया लोगों का अभिनंदन।

0



Source link