तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत: शिवपुरी के पिपरघार गांव में हादसा; सिर कुचलने से मौके पर तोड़ा दम – Shivpuri News

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत:  शिवपुरी के पिपरघार गांव में हादसा; सिर कुचलने से मौके पर तोड़ा दम – Shivpuri News


शिवपुरी जिले के ग्राम पिपरघार में मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। नीरज धाकड़ (35) घर लौटते समय ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।

.

कुएं से लौटते समय हुआ हादसा

नीरज धाकड़ अपनी बाइक (MP33MZ5674) से गांव के कुएं से घर लौट रहा था। जैसे ही वह कालीचरण के घर के पास पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक (RJ11GB1583) ने उसे टक्कर मार दी।

सिर कुचलने से मौके पर मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीरज ट्रक के नीचे आ गया और उसका सिर गंभीर रूप से कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार धाकड़ और रिंकू धाकड़ ने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी।

परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

हादसे के बाद मृतक के भाई दिलीप धाकड़ ने पुलिस को रिपोर्ट दी और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव में पसरा मातम

नीरज की असमय मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजन और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नीरज मेहनतकश और मिलनसार स्वभाव का युवक था।



Source link