सिंगरौली में दो आदतन अपराधियों पर कार्रवाई: कलेक्टर ने एक साल तक थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया – Singrauli News

सिंगरौली में दो आदतन अपराधियों पर कार्रवाई:  कलेक्टर ने एक साल तक थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया – Singrauli News



सिंगरौली कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने दो आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर जारी आदेश में इन अपराधियों को एक वर्ष तक हर सोमवार को संबंधित थानों में हाजिरी देने का आदेश दिया गय

.

इन अपराधियों पर हुई कार्रवाई

  • किस्तु उर्फ किस्तराज सिंह (42 वर्ष, निवासी ग्राम भरूहा, थाना नवानगर): इसके खिलाफ 9 आपराधिक केस हैं।
  • सुरेंद्र कुमार साहू (36 वर्ष, निवासी चंदावल, थाना विंध्य नगर): इसके खिलाफ कुल 8 आपराधिक केस दर्ज हैं।

आदेश नहीं मानने पर होगी ‘जिलाबदर’ की कार्रवाई

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ये अपराधी एक वर्ष तक प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को संबंधित थाना प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर हाजिरी देंगे। कलेक्टर ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि ये अपराधी इस आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 की धारा 5 के तहत जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी।



Source link