80 पेटी अवैध शराब जब्त, कीमत 7 लाख रुपए: 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस पर होनी थी ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई; टीन शेड में छिपाकर रखा – Dhar News

80 पेटी अवैध शराब जब्त, कीमत 7 लाख रुपए:  2 अक्टूबर को शुष्क दिवस पर होनी थी ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई; टीन शेड में छिपाकर रखा – Dhar News



आबकारी विभाग ने ग्राम अनारद में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लाख रुपए मूल्य की 80 पेटी अवैध शराब जब्त की है। यह शराब 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी।

.

जानकारी के अनुसार, शराब को खेत में बने एक टीन शेड में छिपाकर रखा गया था। आबकारी विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने रात के अंधेरे में मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की।

2 अक्टूबर को शुष्क दिवस दरअसल, 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित होने के कारण जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहती हैं। इसका फायदा उठाकर कुछ लोग दो दिन पहले ही शराब का संग्रहण कर सस्ते दामों में बेचने की तैयारी में थे, जिससे अवैध बिक्री बढ़ जाती है।

जब्त की गई शराब महंगे अंग्रेजी ब्रांड की बताई जा रही है। आबकारी विभाग का अमला अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहा है।



Source link