Samples are not available in Fever clinics, locks are installed before 8 pm | फीवर क्लीनिक में नहीं मिल रहे सैम्पल लेने वाले, रात 8 बजे के पहले लग जाते हैं ताले

Samples are not available in Fever clinics, locks are installed before 8 pm | फीवर क्लीनिक में नहीं मिल रहे सैम्पल लेने वाले, रात 8 बजे के पहले लग जाते हैं ताले


जबलपुर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

घर-घर कोरोना की सैम्पलिंग व्यवस्था बंद किए जाने के बाद शासन के आदेश पर स्वास्थ्य केंद्रों की फीवर क्लीनिकों में इसकी व्यवस्था शुरू की गई। नई व्यवस्था सुचारु तौर पर लागू नहीं होने के कारण लोग भटक रहे हैं। क्लीनिकों को सुबह 8 से रात 8 तक चालू रखने व सैम्पल लेने के लिए कहा गया है, लेकिन कई क्लीनिक शाम होते ही बंद कर दी जा रही हैं। शनिवार को दो क्लीनिकों के एमएमयू डॉक्टर्स को अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी किए गए हैं। यहाँ हुई चूक | पूर्व में स्वास्थ्य केंद्रों की फीवर क्लीनिक सुबह 9 से शाम 4 बजे तक खुलती थीं, यहाँ जरूरत होने पर एमएमयू टीम को बुलाकर सैम्पल की व्यवस्था थी। अब यह सुबह 8 से रात 8 बजे तक खोली जानी हैं, लेकिन संबंधित स्टाफ के काम बाँटने पर अर्बन नोडल अधिकारी और एपीएम ज्यादा गौर नहीं कर सके।

12 घंटे क्लीनिक चालू करने में सुबह 8 से दोपहर 2 और 2 से रात 8 बजे की दो शिफ्ट बनाई गईं हैं, लेकिन इस दौरान वहाँ कौन डाॅक्टर रहेगा यह तय नहीं किया गया है। लगभग सभी क्लीनिकों में एक ही डॉक्टर हैं, ऐसे में उनसे 12 घंटे की ड्यूटी लेना संभव नहीं है। क्लीनिक के डॉक्टर्स का कहना है कि उनको जितनी किट दी जा रही हैं उतने टेस्ट होने के बाद काम बंद किया जा रहा है। वहीं सैम्पल लेने वाले डेंटल डॉक्टर्स का कहना है कि 6 घंटे किट पहनकर रहना संभव नहीं है।

सातों दिन खुलेगी क्लीनिक
रविवार को क्लीनिक बंद रहने के मामले में भी दुविधा की स्थिति है। पीएससी के कई डॉक्टर्स रविवार अवकाश की बात कर रहे हैं, वहीं विभाग के अधिकारी का कहना है कि भोपाल से सातों दिन क्लीनिक खोलने के आदेश हैं।

लक्षण पर हो सैम्पलिंग
फीवर क्लीनिक में स्क्रीनिंग के दौरान संबंधित को लक्षण होने पर ही सैम्पल लेने के लिए कहा गया है, लेकिन देखने में आ रहा है कि अनावश्यक तौर पर जरूरत न होने पर भी लोग जाँच की माँग कर रहे हैं। अभी रैपिड एंटीजन किट से ही ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। कई निजी संस्थानों में एक स्टाफ के संक्रमित होने पर पूरे कर्मचारियों की टेस्टिंग कराई जा रही है, इससे किट का दुरुपयोग हो रहा है।

शाम 6 बजे बंद होंगी दवा दुकानें
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जबलपुर केमिस्ट एसोसिएशन ने दवा दुकानों के खुलने व बंद होने का समय तय किया है। सोमवार से जिले की सभी फुटकर दवा दुकानें सुबह 9 बजे खुलकर शाम 6 बजे बंद होंगी, वहीं थोक दवा विक्रेता सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ही कारोबार करेंगे। यह नियम अस्पतालों में स्थित दवा दुकानों पर लागू नहीं होगा। वहीं फुटकर दुकानदारों को दुकान के बाहर अपना मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने कहा गया है जिससे इमरजेंसी की स्थिति में दवा उपलब्ध कराई जा सके।

कार्यवाही करेेंगे: सीएमएचओ
सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया ने बताया कि फीवर क्लीनिक पर जिन डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है यदि वे निर्धारित समय तक काम नहीं करेंगे तो उन पर कार्यवाही की जाएगी। अनुबंधित डेंटल डॉक्टर्स के द्वारा लापरवाही करने की खबरें मिली हैं इन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।

35 वेंटिलेटर्स का इंस्टालेशन शुरू
मेडिकल काॅलेज में आए 35 वेंटिलेटर्स का इंस्टालेशन शनिवार से शुरू हो गया है। डीन डॉ. पीके कसार ने बताया कि आईसीयू व अन्य वार्ड में इसको लगाया जा रहा है, तीन-चार दिनों में काम पूरा हो जाएगा। वेंटिलेटर्स की क्षमता बढ़ने पर गंभीर मरीजों के इलाज में आसानी होगी।

0



Source link