एसपी अपनी गाड़ी में घायल को अपस्ताल लेकर पहुंचे।
नर्मदापुरम जिले में बुधवार शाम एक सड़क हादसे के बाद एसपी साईं कृष्णा थोटा ने सड़क किनारे घायल पड़ी महिला, पुरुष और एक छोटे बच्चे को खुद की गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया, जिससे घायलों को समय पर इलाज मिल सका।
.
रोहना गांव के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, देहात थाना क्षेत्र के रोहना गांव के पास एक बाइक हादसे में विद्याबाई गौर निवासी बुधनी, उनके पति और चार साल का बच्चा घायल हो गए थे। हादसे में महिला को सिर में गंभीर चोट आई, जबकि पति और बच्चा मामूली रूप से घायल हुए।
घटना के समय, एसपी साईं कृष्णा थोटा सिवनी मालवा क्षेत्र के दौरे से लौट रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे उन्होंने रास्ते में देखा कि एक महिला दर्द से कराह रही है और साथ में एक बच्चा और पुरुष घायल अवस्था में पड़े हैं। उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और तीनों को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर सीधे नर्मदा अस्पताल पहुंचाया।
तुरंत मिला इलाज, खतरे से बाहर
नर्मदा अस्पताल के डॉक्टर मनोज सारंग ने बताया कि घायल महिला विद्याबाई को सिर पर चोट लगी है। एसपी द्वारा समय पर अस्पताल पहुंचाए जाने से उनका तुरंत इलाज शुरू किया गया, जिससे हालत में सुधार हुआ है।
घायल महिला।
एसपी बोले- घायल को समय पर उपचार मिलना सबसे जरूरी
एसपी साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि मैं भ्रमण से लौट रहा था, तभी हादसे में घायल परिवार को देखा। ऐसे समय पर घायलों को तुरंत इलाज मिलना जरूरी होता है, इसलिए मैंने खुद उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यदि रास्ते में कोई घायल मिले, तो उसकी मदद जरूर करें। सरकार द्वारा ‘राहगीर योजना’ चलाई जा रही है, जिसके तहत मदद करने वालों को कोई कानूनी परेशानी नहीं होती, बल्कि सम्मान मिलता है।
देहात थाना प्रभारी को दिए निर्देश
एसपी थोटा ने थाना प्रभारी सौरभ पांडे को घायल महिला के उचित इलाज और जरूरी मदद के निर्देश भी दिए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने एसपी के इस मानवीय पहल की सराहना की है।