इंटरनेशनल लीग टी-20 में अश्विन को किसी ने नहीं खरीदा: एक करोड़ का बेस प्राइस रखा था, वाइल्ड कार्ड से खेलने की संभावना बरकरार

इंटरनेशनल लीग टी-20 में अश्विन को किसी ने नहीं खरीदा:  एक करोड़ का बेस प्राइस रखा था, वाइल्ड कार्ड से खेलने की संभावना बरकरार


दुबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अश्विन ने 27 अगस्त 2025 को IPL से संन्यास का ऐलान किया था।

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन UAE की इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT-20) के 2025-26 की नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं। बुधवार रात की नीलामी में उनके नाम पर किसी ने बोली नहीं लगाई। 38 साल के अश्विन ने 1.20 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपये) का बेस प्राइस रखा था।

वाइल्डकार्ड के जरिए उनके चौथे सीजन में खेलने की संभावना कायम है। क्योंकि, MI एमिरेट्स और डेजर्ट विपर्स ने अभी तक अपने वाइल्डकार्ड खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की है। अश्विन ने पिछले साल बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के बीच 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

इस साल 27 अगस्त को उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने UAE की लीग के लिए अपना नाम दर्ज कराया था। माना जा रहा था कि इतने अनुभवी और सफल खिलाड़ी पर टीमें बड़ी बोली लगाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बिग बैश लीग में सिडनी थंडर से खेलेंगे

भले ही ILT20 नीलामी में अश्विन को कोई टीम न मिली हो, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) सीजन-15 के लिए करार कर लिया है। वे सिडनी थंडर की ओर से खेलेंगे। BBL 14 दिसंबर से शुरू होगा, और इसका फाइनल 20 से 25 जनवरी 2026 के बीच खेला जाएगा। अश्विन ने सिडनी थंडर के साथ करार किया है, जिसके जनरल मैनेजर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट गेंदबाज ट्रेंट कोपलैंड हैं।

थंडर की कोचिंग इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस करते हैं, और टीम कप्तान डेविड वॉर्नर के पास है। जिन्होंने पिछले सीजन में थंडर को फाइनल तक पहुंचाया था।

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में भी दिखेंगे अश्विन इन बड़े टूर्नामेंट से पहले अश्विन 7 से 9 नवंबर, 2025 तक हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link