डबरा नगर में दशहरे के अवसर पर महाकाली माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मीट मार्केट में विराजित माता की प्रतिमा को आयोजक समिति के सदस्य कंधों पर लेकर सिंध नदी तक पहुंचे, जहां विधि-विधान से विसर्जन संपन्न हुआ।
.
यह विसर्जन नवदुर्गा महोत्सव के समापन का प्रतीक था, जो देशभर के साथ डबरा नगर में भी धूमधाम से मनाया गया। शहर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर माता के पंडाल लगाए गए थे, जहां नौ दिनों तक भक्तों ने पूजा-अर्चना की।
सिंध नदी में देवी मां का विसर्जन किया गया है।
मीट मार्केट से निकली महाकाली माता की विसर्जन यात्रा जवाहर गंज, ओवर ब्रिज, सुभाष गंज, गीता टॉकीज और परशुराम चौक होते हुए बल्ला का डेरा से चांदपुर स्थित सिंध नदी पहुंची। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता को कंधों पर लेकर चल रहे भक्तों के साथ दौड़ते हुए देखे गए।

चल समारोह में बड़ी संख्या में भक्त शामिल रहे।
यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भगत सिंह चौराहे से परशुराम चौक तक सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा मार्ग से लेकर सिंध नदी तक भारी संख्या में प्रशासन की टीमें मौजूद रही।

चल समारोह में भक्त में झूमते गाते चल रहे थे।