रीवा पुलिस लाइन में भव्य शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया। जहां डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने शस्त्र पूजन किया। हर वर्ष की तरह इस साल भी शस्त्र की पूजा पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान डिप्टी सीएम ने प्रतीकात्मक बलि भी दी गई। उन्होंने तल
.
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में सीएम मोहन यादव के शस्त्र पूजन कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट हुआ। यह कार्यक्रम भोपाल में हुआ। इसी के तहत रीवा पुलिस लाइन में भी पुलिस बल ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। जहां प्रदेश की शांति, सुरक्षा और समृद्धि की प्रार्थना की। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक गौरव सिंह राजपूत, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और शहरभर के पुलिसकर्मी शामिल हुए।
डिप्टी सीएम बोले शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी पुलिस लाइन का वातावरण भक्तिमय और गरिमामयी रहा। डिप्टी सीएम शुक्ल ने पुलिस बल की अनुशासन और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि शस्त्र पूजन शक्ति, साहस और सुरक्षा का प्रतीक है, जो समाज को सुरक्षा देने की प्रेरणा प्रदान करता है। यह त्योहार अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है।
पूजन के बाद राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि समाज की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी हैं। शास्त्र हमारी संस्कृति को बचाते हैं, जबकि शस्त्र दुष्टों का विनाश करते हैं, इसलिए शास्त्र के साथ शस्त्र की जरूरत है। आज के दिन रावण दहन के साथ समाज में फैली विकृतियों और कुरीतियों का भी दहन होना चाहिए। यह पर्व भगवान राम से जुड़ा हुआ है, जिसे हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
जिले के सभी थानों में शस्त्र पूजन किया गया

डिप्टी सीएम ने कहा कि शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी हैं।