Tips and Tricks: घर में हर जगह दिख रहे फतींगे कीड़े? बस अपनाएं ये घरेलू उपाय, 15-20 मिनट में भागेंगे उलटे पांव!

Tips and Tricks: घर में हर जगह दिख रहे फतींगे कीड़े? बस अपनाएं ये घरेलू उपाय, 15-20 मिनट में भागेंगे उलटे पांव!


आज हम बात करेंगे एक ऐसी समस्या के बारे में जो इन दिनों हर घर में देखने को मिल रही है. वो है उड़ते हुए फतींगे कीड़े, जिन्हें अक्सर हम छोटे काले कीड़े, ड्रेनेज फ्लाई या फंगस ग्नैट्स के नाम से जानते हैं. ये कीड़े बाथरूम, किचन या नमी वाली जगहों पर दिखाई देते हैं और बेहद परेशान करते हैं. तो चलिए जानते हैं कि इनसे छुटकारा पाने के आसान, सुरक्षित और घरेलू उपाय क्या हैं.

पहला उपाय: सफाई है सबसे जरूरी
सबसे पहला और ज़रूरी कदम है सफाई. फतींगे कीड़े गंदगी, नमी और सड़ी-गली चीज़ों में पनपते हैं. इसलिए बाथरूम, किचन सिंक, डस्टबिन और ड्रेनेज की नियमित सफाई बेहद जरूरी है. हर हफ्ते एक बार ब्लीच या डिटॉल मिक्स पानी से ड्रेनेज की सफाई करें.

दूसरा उपाय: सेब के सिरके का जादू
एक कटोरी में थोड़ा सा सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) लें, उसमें कुछ बूंदें बर्तन धोने वाले लिक्विड की डालें और कटोरी को प्लास्टिक से ढककर उसमें छोटे-छोटे छेद कर दें. इन छेदों से कीड़े अंदर तो जाएंगे लेकिन बाहर नहीं निकल पाएंगे. यह एक बहुत ही आसान और असरदार तरीका है.

तीसरा उपाय: बेकिंग सोडा और विनेगर का कमाल
ड्रेनेज या सिंक की सफाई के लिए आप बेकिंग सोडा और सफेद सिरका (white vinegar) का इस्तेमाल कर सकते हैं. पहले 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें, फिर आधा कप सिरका डालें. इसे 15-20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें, फिर गरम पानी डालें. इससे ड्रेनेज की गंदगी साफ होगी और कीड़ों की जड़ खत्म होगी.

चौथा उपाय: नीम का तेल
नीम का तेल एक प्राकृतिक कीटनाशक है. एक स्प्रे बोतल में पानी और नीम का तेल मिलाकर उसे कीड़े वाली जगहों पर छिड़कें. यह न सिर्फ कीड़ों को भगाता है, बल्कि उन्हें दोबारा आने से भी रोकता है.

पाँचवां उपाय: पॉटेड प्लांट्स पर ध्यान दें
अगर आपके घर में गमले हैं, तो उनकी मिट्टी में भी ये छोटे-छोटे फतींगे कीड़े पनप सकते हैं. पौधों में ज्यादा पानी देने से बचें और मिट्टी को समय-समय पर बदलते रहें. आप मिट्टी की ऊपरी परत पर रेत (sand) डाल सकते हैं जिससे कीड़ों के अंडे पनपने में दिक्कत होगी.

अतिरिक्त सुझाव:
घर में हवा का अच्छा संचार बनाए रखें.
रात में लाइट बंद करने से पहले किचन और बाथरूम अच्छे से सूखा लें.
खाने के खुले सामान को ढककर रखें.
कूड़ेदान को हर दिन साफ करें और बंद ढक्कन वाला कूड़ेदान इस्तेमाल करें.



Source link