बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का वनपाल कुएं में कूदा: अस्पताल में भर्ती; अधिकारियों पर प्रताड़ना और हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप – Umaria News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का वनपाल कुएं में कूदा:  अस्पताल में भर्ती; अधिकारियों पर प्रताड़ना और हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप – Umaria News


वनपाल नत्थू लाल दीक्षित का इलाज जारी है।

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ एक वनपाल कैंप में स्थित कुएं में कूद गया। वनपाल नत्थू लाल दीक्षित को सुरक्षित बाहर निकालकर मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व के अधिकारी और पु

.

घटना ताला परिक्षेत्र के हरिदिया स्थित कैंप में हुई। नत्थू लाल दीक्षित इसी परिक्षेत्र में वनपाल के पद पर कार्यरत हैं। इस घटना के बाद नत्थू लाल दीक्षित का एक मैसेज सोशल मीडिया पर सामने आया है। मैसेज में उन्होंने ताला एसडीओ दिलीप कुमार मराठा और आरओ राहुल किरार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

मैसेज में लिखा- अधिकारियों की प्रताड़ना से जान दे रहे हैं

मैसेज के अनुसार, वनपाल ने आरोप लगाया है कि एसडीओ और आरओ उन्हें मरवाकर जंगल में फेंकने की योजना बना रहे थे, जिसमें राजकुमार यादव और राजकुमार मिश्रा नामक वनकर्मी भी शामिल थे। मैसेज में दीक्षित ने लिखा है कि वह दोस्तों के हाथों नहीं मरना चाहते, इसलिए अधिकारियों की प्रताड़ना से अपनी जान दे रहे हैं।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय और परिक्षेत्र अधिकारी ताला राहुल किरार सहित अन्य अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की पुष्टि नहीं की है।

वनपाल नत्थू लाल दीक्षित कुएं में कूद गए।



Source link