सिलेक्शन हुआ, कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ, शूट की डेट भी मिली, लेकिन…बालाघाट की गलियों से मुंबई के सेट तक की कहानी!

सिलेक्शन हुआ, कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ, शूट की डेट भी मिली, लेकिन…बालाघाट की गलियों से मुंबई के सेट तक की कहानी!


भारतीय समाज में हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़-लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर या सरकारी अफसर बनें. लेकिन बालाघाट की एक बेटी ने इस सोच को तोड़कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यह कहानी है नगीना बोपचे की उस लड़की की, जिसने डॉक्टरों और शिक्षकों के परिवार से निकलकर एक्टिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाई.

नगीना का परिवार हमेशा से पढ़ाई और सम्मानित पेशों से जुड़ा रहा है. उनके दादा, पिता और भाई डॉक्टर हैं, चाचा फार्मासिस्ट हैं, जबकि मां और चाची सरकारी शिक्षिका हैं. ऐसे में जब नगीना ने कहा कि वह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, तो घर में जैसे हलचल मच गई.

“बालाघाट की गलियों से लेकर मुंबई के सेट तक…”
नगीना बोपचे बताती हैं कि उन्होंने बालाघाट के एक प्राइवेट स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद नागपुर से बीबीए किया. कॉलेज के दिनों में ही उन्हें मॉडलिंग और रैंप वॉक के मौके मिलने लगे. उन्होंने बताया कि मुझे बचपन से एक्टिंग का बहुत शौक था, लेकिन बालाघाट जैसे छोटे शहर में इसके मौके नहीं मिलते थे. नागपुर में पढ़ाई के दौरान पहली बार मैंने कैमरे के सामने काम किया और वहीं से यह सफर शुरू हुआ.”

परिवार की शर्त पर मिली इजाज़त
नगीना ने जब पहली बार अपनी मां को अपने सपनों के बारे में बताया तो वह डर गईं. “मां ने फोन काट दिया था और मैंने डर के मारे फोन स्विच ऑफ कर दिया था,” नगीना मुस्कुराते हुए बताती हैं. धीरे-धीरे जब उन्हें मॉडलिंग के छोटे-छोटे काम मिलने लगे, तो परिवार को भरोसा हुआ. शर्त रखी गई थी कि जो भी काम करो, लेकिन ऐसा कुछ मत करना जिससे परिवार की इज्जत पर आंच आए.इसके बाद जब वह मुंबई गईं, तो पूरा परिवार उन्हें स्टेशन तक छोड़ने पहुंचा.

टीवी और वेब सीरीज़ में नगीना का सफर
नगीना अब तक कई टीवी शो और वेब सीरीज़ में नजर आ चुकी हैं. उनका पहला रोल दंगल टीवी के “क्राइम अलर्ट” में था. इसके बाद वह “ये रिश्ता क्या कहलाता है” और एक वेब सीरीज़ में “तुलसी” के किरदार में दिखाई दीं. इस वक्त वह स्टार प्लस के शो ‘आरती अंजलि अवस्थी’ में मुख्य किरदार की बहन की भूमिका निभा रही हैं.

जब रोल मिला लेकिन मौका छिन गया
नगीना बताती हैं कि एक पंजाबी शो के लिए मैंने 10 बार ऑडिशन दिया था. फाइनली सिलेक्शन हुआ, कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ, शूट की डेट भी मिली. लेकिन शूटिंग वाले दिन अचानक फोन आया कि आपको रिप्लेस कर दिया गया है. वो मेरे लिए बहुत दर्दनाक पल था.”

फिटनेस और फूड दोनों में बैलेंस
नगीना कहती हैं कि फिटनेस इस इंडस्ट्री का हिस्सा है. मैं अपनी डाइट से शुगर पूरी तरह हटा चुकी हूं, लेकिन कभी-कभी पिज्जा खा लेती हूं ताकि जिंदगी का स्वाद बना रहे.

नवाजुद्दीन और पंकज त्रिपाठी से मिलने का सपना
नगीना अब तक गणेश आचार्य और अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी हैं. लेकिन वह आगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों से मिलना चाहती हैं.दोनों आउटसाइडर्स हैं और उन्होंने संघर्ष से जगह बनाई. मैं भी वही रास्ता अपनाना चाहती हूं.



Source link