सरकारी नौकरी: DSSSB ने TGT टीचर्स की 5,346 वैकेंसी निकालीं; 9 अक्टूबर से आवेदन, CTET क्वालिफाइड होना जरूरी

सरकारी नौकरी:  DSSSB ने TGT टीचर्स की 5,346 वैकेंसी निकालीं; 9 अक्टूबर से आवेदन, CTET क्वालिफाइड होना जरूरी


  • Hindi News
  • Career
  • DSSSB Recruitment For 5,346 TGT Teacher Posts, Applications Open From October 9, CTET Qualification Required

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड यानी DSSSB ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी 5,346 पदों पर है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होगी। कैंडिडेट्स 7 नवंबर तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित सब्जेक्ट में 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए।
  • BEd या BEd+MEd की डिग्री होनी चाहिए।
  • CTET एग्जाम क्वालिफाइड होना चाहिए।

एज लिमिट:

  • कैंडिडेट्स की उम्र 30 साल तक होनी चाहिए।
  • रिजर्व कैटेगरी को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी स्ट्रक्चर:

  • सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे-लेवल 7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 प्रतिमाह तक की सैलरी दी जाएगी।

एप्लिकेशन फीस:

  • जनरल, OBC और EWS के लिए 100 रुपए।
  • SC, ST, PH और महिलाओं के लिए फ्री।

सिलेक्शन प्रोसेस:

  • रिटन टेस्ट के बेसिस पर।

ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

——————

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें….

बिहार में सिपाही सहित 4128 पदों पर भर्ती; आवेदन 6 अक्टूबर से शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार की ओर से 4128 पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती मद्य निषेध सिपाही, चलंत सिपाही और कक्षपाल के पदों पर होंगी। उम्मीदवार 6 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link