Bhawantar Yojana MP 2025: सरकार दे रही बाजार से ज़्यादा दाम! 17 अक्टूबर तक कराएं फ्री पंजीयन, सीधे बेचें सोयाबीन

Bhawantar Yojana MP 2025: सरकार दे रही बाजार से ज़्यादा दाम! 17 अक्टूबर तक कराएं फ्री पंजीयन, सीधे बेचें सोयाबीन


Last Updated:

Soybean Bhavantar Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की भावांतर योजना में बुरहानपुर के किसानों को MSP से अधिक भाव मिल रहा है. पंजीयन के लिए समग्र ID, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और खेत के कागज़ जरूरी हैं.

बुरहानपुर. किसान अपने खेतों में फसले तो लगा लेते हैं, लेकिन जब उनको भाव नहीं मिलता है, तो काफी परेशान हो जाते हैं. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भावांतर योजना के तहत किसानों से सोयाबीन की उपज खरीदी जा रही है, जिसके लिए पंजीयन शुरू हो गया है. बाजार भाव से समर्थन मूल्य पर भावांतर योजना के तहत अधिक भाव दिया जा रहा है, जिसको लेकर यदि आप भी किसान है और आपने आपके खेत में सोयाबीन की उपज लगा कर रखी है, तो आप जिले के 9 केंद्र पर पहुंचकर पंजीयन करवा लीजिए, आपको उपज बेचने में आसानी जाएगी.

केंद्र प्रभारी ने दी जानकारी 
लोकल 18 की टीम ने जब केंद्र प्रभारी से बात की, तो उन्होंने बताया कि बुरहानपुर में 9 केंद्र पर समर्थन मूल्य पर भावांतर योजना के तहत किसानों का पंजीयन शुरू हो गया है. यदि आपने भी सोयाबीन की फसल आपके खेत में लगाई है और आप समर्थन मूल्य भावांतर योजना के तहत बेचना चाहते हैं, तो आप इन जिले के 9 केंद्र पर पहुंचकर पंजीयन करा सकते हैं. पंजीयन करने के लिए किसना की समग्र आईडी आधार कार्ड बैंक की पासबुक और खेत के बई लाना पड़ेगी, जिससे आपका पंजीयन होगा. 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आप पंजीयन कर सकते हैं. यहां पर 5300 प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों से खरीदी होगी. बाजार मूल्य से अधिक भाव समर्थन मूल्य पर मिल रहा है.

इन 9 जगहों पर हो रहा है पंजीयन 
कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर जिले में पंजीयन के लिए 9 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें देढ़तलाई खकनार सिरपुर दरियापुर धूलकोट नेपानगर बुरहानपुर इन स्थानों पर, जो केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर किसना यह दस्तावेज लेकर पहुंचकर निशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं. पंजीयन का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

homeagriculture

Bhawantar Yojana MP 2025: 17 अक्टूबर तक कराएं फ्री पंजीयन, सीधे बेचें सोयाबीन



Source link