Last Updated:
Honda Shine 125 के 2025 एडिशन में जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद कीमतें 7,443 रुपये तक कम हुईं, जिससे बिक्री बढ़ी. इसमें डिजिटल क्लस्टर, USB चार्जिंग और बेहतर माइलेज है.
भारत में 125cc सेगमेंट की सबसे बेहतरीन बाइक्स की बात करें तो इस लिस्ट में Honda Shine जरूर शामिल होती है. यह देश की सबसे लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल्स में से एक है. Honda कंपनी समय-समय पर इस लोकप्रिय बाइक के अपडेटेड वर्जन लॉन्च करती रहती है, जिससे ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके. 2025 Honda Shine 125 एडिशन इस साल फरवरी में लॉन्च हुआ था. लेकिन जीएसटी घटने के बाद इस बाइक की कीमतें काफी कम हो गई हैं. वेरिएंट के हिसाब से कीमतें 7,443 रुपये तक कम हो गई हैं. इससे बिक्री में जबरदस्त उछाल आ रहा है.

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Honda बाइक्स में Shine 125 टॉप पर है. राइडिंग क्वालिटी, फ्यूल इकॉनमी और रोजमर्रा के सफर के लिए यह बाइक बहुत से लोगों की पसंद बन गई है. भारत में लेटेस्ट 2025 Shine 125 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है – ड्रम और डिस्क. जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद ड्रम वेरिएंट की कीमत 78,539 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 82,898 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम कीमतें) हो गई है.

जीएसटी 2.0 से घटी कीमतें जीएसटी घटने से पहले और बाद की कीमतों की तुलना करें तो Shine 125 ड्रम वेरिएंट की कीमत 85,590 रुपये थी, जो अब 78,903 रुपये हो गई है. यानी इसकी कीमत 6,687 रुपये कम हो गई है. Shine 125 डिस्क वेरिएंट की पुरानी कीमत 90,341 रुपये थी, जो जीएसटी 2.0 के बाद 83,283 रुपये हो गई है. यानी कीमत 7,058 रुपये कम हो गई है. हालांकि, शहर के हिसाब से एक्स-शोरूम कीमतें थोड़ी बदल सकती हैं.

2025 Shine 125 फीचर्स Shine 125 बाइक में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है. यह 10.63 hp पावर और 11 Nm पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस देता है. अच्छी परफॉर्मेंस और माइलेज के साथ यह भारत में सुपर सक्सेसफुल हो गई है. Honda Shine 125 के लेटेस्ट 2025 एडिशन में फुल डिजिटल डिस्प्ले वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. यह रियल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी, गियर पोजिशन, सर्विस रिमाइंडर्स जैसी जानकारी दिखाता है. USB टाइप-सी चार्जिंग ऑप्शन भी है. आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम इसका एक और खास फीचर है.

Shine 125 शहर के सफर के लिए बेहतरीन है. सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक्स, 240mm फ्रंट डिस्क या ड्रम ब्रेक, CBS के साथ 130mm रियर ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम, 18-इंच अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स इसमें शामिल हैं. इसकी लंबाई 2,046 मिमी, चौड़ाई 741 मिमी, ऊंचाई 1,116 मिमी, व्हीलबेस 1,285 मिमी है. ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिमी, कर्ब वजन 113 किलो है. मोटरसाइकिल 791 मिमी सीट हाइट और 10.5 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है.