नर्मदापुरम सेंट्रल जेल में रेपिस्ट की मौत: दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट में सजा के बाद बैतूल जेल से हुआ था ट्रांसफर – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम सेंट्रल जेल में रेपिस्ट की मौत:  दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट में सजा के बाद बैतूल जेल से हुआ था ट्रांसफर – narmadapuram (hoshangabad) News



शव को पोस्टमार्टम के लिए नर्मदापुरम जिला अस्पताल लाया गया।

नर्मदापुरम के सेंट्रल जेल के ब्लॉक बी में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक बंदी की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे की है। मृतक की पहचान पांडु पिता साहब लाल इवने (48) निवासी ग्राम सिलकूट, बैतूल के रूप में हुई

.

दूसरे बंदियों ने स्टाफ को दी जानकारी जेल अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बंदी पांडु इवने दिल की बीमारी का मरीज था। शनिवार सुबह जेल खुलने पर वह शौचालय गया और लौटकर बिस्तर पर आकर अचानक गिर पड़ा। अन्य बंदियों ने तुरंत स्टाफ को जानकारी दी। जेल स्टाफ ने उसे सीपीआर दिया, लेकिन होश नहीं आया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और मृत्यु की सूचना परिजनों को दी।

देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि मृतक वार्ड में अचेत हो गया था। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित किया गया। संभावना है कि मौत हार्ट अटैक से हुई हो, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। घटना की सूचना मिलते ही परिजन बैतूल से नर्मदापुरम पहुंचे।

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में हुई थी उम्र कैद की सजा जेल अधीक्षक के अनुसार, पांडु इवने को नाबालिग से दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामले में कोर्ट ने जीवन पर्यंत कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। 24 सितंबर 2023 को उसे बैतूल जिला जेल से नर्मदापुरम सेंट्रल जेल में ट्रांसफर किया गया था। वह खंड–ब के वार्ड में अन्य बंदियों के साथ रह रहा था।



Source link