IAS पति-पत्नी की MP में खूब हो रही चर्चा, दोनों से जुड़ी खास बात आई सामने, सब कह रहे किस्मतवाले हैं!

IAS पति-पत्नी की MP में खूब हो रही चर्चा, दोनों से जुड़ी खास बात आई सामने, सब कह रहे किस्मतवाले हैं!


Last Updated:

IAS Couple Story: कभी-कभी ज़िंदगी ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है, जहां किस्मत और इत्तेफाक में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में देखने को मिल रहा है, जहां एक IAS दंपति सृष्टि देशमुख और नागार्जुन बी. गोड़ा खूब चर्चा में हैं. जानें क्यों…

खंडवा में हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल के तहत IAS अधिकारी सृष्टि देशमुख का ट्रांसफर हुआ है. उन्होंने खंडवा में अपर कलेक्टर के पद पर ज्वाइन कर लिया है. खास बात ये कि उनके पति नागार्जुन बी. गोड़ा पहले से ही खंडवा में जिला पंचायत के सीईओ हैं. अब दोनों पति-पत्नी एक ही जिले में अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे.

यह सिर्फ एक प्रशासनिक घटना नहीं, बल्कि एक संदेश है—कि जब दो काबिल लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो नतीजे भी असाधारण होते हैं। यह उदाहरण उन युवाओं के लिए भी प्रेरणा है जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं,

यह पहला मौका है जब खंडवा जिले को एक साथ IAS दंपती की सेवाएं मिल रही हैं. प्रशासनिक हलकों में इसे बेहद सकारात्मक और प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है. जहां एक ओर नागार्जुन बी. गोड़ा ग्रामीण विकास और जनकल्याण योजनाओं की निगरानी में जुटे हैं, वहीं सृष्टि देशमुख जिला प्रशासन की नीतियों को लागू करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

पति, नागार्जुन बी. गोड़ा, पहले से ही खंडवा जिले में जिला पंचायत के सीईओ के पद पर कार्यरत हैं।

सृष्टि देशमुख का नाम देशभर में तब सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने 2018 की UPSC परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप रैंक हासिल की थी. सृष्टि देशमुख पहली बार में ही आईएएस बन गई थी. उनकी आल इंडिया रैंक पांचवी थी.

जहां एक ओर नागार्जुन बी. गोड़ा ग्रामीण विकास और जनकल्याण योजनाओं की निगरानी में जुटे हुए हैं, वहीं सृष्टि देशमुख जिला प्रशासन की नीतियों को लागू करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

सृष्टि देशमुख एमपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. वहीं, नागार्जुन बी. गौड़ा मणिपुर कैडर के थे, लेकिन शादी से पहले उन्होंने कैडर ट्रांसफर करवा लिया था. इसके बाद वह भी मध्य प्रदेश आ गए.

आईएएस सृष्टि देशमुख सोशल मीडिया पर छाई रहती है.

सृष्टि मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं, वहीं उनके पति नागार्जुन कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं.

किस्मत हो या इत्तेफाक—यह जोड़ी प्रशासनिक इतिहास में एक मिसाल बन चुकी है।

सृष्टि देशमुख के पिता पेशे से एक इंजीनियर हैं. उनकी माता सुनीता देशमुख स्कूल में शिक्षिका हैं.

सृष्टि देशमुख की शुरुआती पढ़ाई भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से हुई है. 10वीं में सृष्टि को 10 CGPA और 12वीं में 93 प्रतिशत अंक आए थे. सृष्टि ने बीटेक किया है और कॉलेज से ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी.

सृष्टि देशमुख के पति नागार्जुन कर्नाटक के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने गांव के स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की. स्कूल की पढ़ाई के बाद मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास करके उन्होंने MBBS की डिग्री हासिल की. अस्पताल में ट्रेनिंग करते हुए यूपीएससी की तैयारी करते थे. काम के साथ वे रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई करते थे. नागार्जुन ने 2018 में 418वीं रैंक के साथ यूपीएससी में सफलता हासिल की थी.

यह जोड़ी सोशल मिडिया पर काफी छाई रहती है.

IAS नागार्जुन और IAS सृष्टि दोनों घूमने के अक्सर शौकीन है

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

IAS पति-पत्नी की MP में खूब चर्चा, इनकी खास बात आई सामने, सब कह रहे किस्मतवाले



Source link