Last Updated:
Shubman Gill statement: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की घर में पहली टेस्ट जीत है. वेस्ट इंडीज को तीसरे दिन पारी और 140 रन से हराने के बाद गिल ने कहा कि बेशक वो लगातार छह टॉस हारे लेकिन जब टीम जीत रही है तो उन्हें कोई चिंता नहीं है.
नई दिल्ली. कप्तान शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाप घर में पहली टेस्ट जीत से खुश हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 140 रन से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस में अपनी लगातार खराब किस्मत को नजरअंदाज करते हुए कहा कि उन्हें अपनी टीम से हर विभाग में इस तरह की शानदार प्रदर्शन से ज्यादा कुछ नहीं चाहिए. दो मैचों की इस सीरीज के लिए टीम में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे रवींद्र जडेजा ने नाबाद शतक जड़ने के बाद चार विकेट झटके जिससे भारत ने तीन दिन के अंदर ही मैच अपने नाम कर लिया.
‘इस टीम में अच्छी बात यह है कि…’
गिल टीम स्पिन विभाग में कई विकल्प होने को अच्छी परेशानी मानते हैं. उन्होंने कहा, ‘जब आपके पास इतने बेहतरीन स्पिनर हो तो कई बार सबका पूरा इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन यह अच्छा है कि हमारे पास विकल्प की कोई कमी नहीं है. यही भारत में खेलने की चुनौती और मजा है.’ गिल ने कहा, ‘इस टीम में अच्छी बात यह है कि कोई ना कोई खिलाड़ी अपने योगदान से मैच में बड़ा अंदर लाने के लिए तैयार रहता है. पिछले दो वर्षों में हम टीम के रूप में जिस तरह से एकजुट हुए और मुश्किल समय का सामना किया उसे देखकर बहुत अच्छा लगा. हम अभी भी एक सीखने वाली टीम है. लगातार सुधार करते रहना सकारात्मक बात है.’
भारत सीरीज में 1-0 से आगे
उपकप्तान रवींद्र जडेजा के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट में तीन दिन के भीतर ही एक पारी और 140 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढत बना ली. भारत ने पहली पारी कल के स्कोर पांच विकेट पर 448 रन पर घोषित करके 286 रन की बढत बना ली थी । वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 45.1 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई. बल्लेबाजी में नाबाद शतक जमाने वाले जडेजा ने दूसरी पारी में 54 रन देकर चार विकेट लिए. दूसरा टेस्ट दस अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें