जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: दिल्ली में टीचर्स की 5,346 भर्ती; बिहार में 10वीं पास की वैकेंसी; SSC ने परीक्षा प्रक्रिया में सुधार किए

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  दिल्ली में टीचर्स की 5,346 भर्ती; बिहार में 10वीं पास की वैकेंसी; SSC ने परीक्षा प्रक्रिया में सुधार किए


  • Hindi News
  • Career
  • 5,346 Teacher Recruitments In Delhi; 10th grade Pass Vacancies In The Bihar Legislative Council; SSC Introduces Several New Reforms In The Examination Process

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात दिल्ली में TGT टीचर्स के 5,346 पदों पर वैकेंसी की और बिहार विधान परिषद में 10वीं पास की भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात PM–SETU स्कीम के शुभारंभ समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात SSC की परीक्षा प्रक्रिया में किए गए सुधारों की।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी ने 62 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की

4 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 62 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं की शुरुआत की। ये परियोजनाएं युवा-केन्द्रित हैं, जिससे देश भर में शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने PM–SETU स्कीम का शुभारंभ किया।

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने PM–SETU स्कीम का शुभारंभ किया।

  • PM–SETU स्कीम के तहत देश भर के ITIs को इंडस्ट्री की मांग के हिसाब से तैयार किया जाएगा।
  • इस दौरान मोदी ने 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 वोकेशनल स्किल लैब्स का भी उद्घाटन किया।

2. RBI का नया चेक क्लियरेंस सिस्टम आज से लागू हुआ

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI का नया चेक क्लियरेंस सिस्टम आज, 4 अक्टूबर से लागू हुआ। इसके तहत चेक जमा करने के बाद अमाउंट कुछ ही घंटों में प्रोसेस होकर खाते में आ जाएगा।

पहले चेक क्लियर होने में 2 दिन तक का समय लगता था।

पहले चेक क्लियर होने में 2 दिन तक का समय लगता था।

  • नया सिस्टम ‘कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट’ है।
  • इसमें बैंक चेक को स्कैन करेंगे, प्रेजेंट करेंगे और कुछ ही घंटों में पास कर दिया जाएगा।
  • ये सारा काम बैंक के कामकाजी घंटों में होगा।
  • बैंकों ने एक दिन पहले से ही इसका ट्रायल शुरू कर दिया था।

3. शुभमन गिल वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान बने

4 अक्टूबर को शुभमन गिल को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का भी कप्तान बनाया गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन के दौरान इसकी घोषणा हुई।

गिल ने वनडे कैप्टन के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली है।

गिल ने वनडे कैप्टन के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली है।

  • वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया है।
  • वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह मिली है। दोनों को स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर चुना गया है।
  • विराट कोहली और रोहित शर्मा T20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं।
  • T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ही रहने वाले हैं।

4. साने ताकाइची बन सकती हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने 4 अक्टूबर को पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची (Sanae Takaichi) को अपना नया नेता चुना। इसके साथ ही वो देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की दावेदार बनीं।

ताकाइची ने प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा की जगह ली है।

ताकाइची ने प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा की जगह ली है।

  • ताकाइची ने कृषि मंत्री शिंजिरो कोइज़ुमी (पूर्व प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइज़ुमी के बेटे) को पार्टी के भीतर हुए रनऑफ चुनाव में हराया।
  • ताकाइची कंजर्वेटिव लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला नेता हैं।
  • ताकाइची जापान की अगली प्रधानमंत्री बनेंगी, क्योंकि निचले सदन (Lower House) में LDP सबसे बड़ी पार्टी है।

टॉप जॉब्स

1. DSSSB ने TGT टीचर्स के 5,346 पदों पर वैकेंसी निकाली

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड यानी DSSSB ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी 5,346 पदों पर है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

2. बिहार विधान परिषद में 10वीं पास की वैकेंसी

बिहार विधान परिषद ने ड्राइवर और ऑफिस अटेंडेंट के 24 पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट blcsrecruitment.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर है।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. SSC ने परीक्षा प्रक्रिया में कई नए सुधार किए

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने अपनी परीक्षा प्रक्रिया में कई नए सुधारों की घोषणा की है। नए सिस्टम के तहत, SSC सभी एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स को उनका क्वेश्चन पेपर्स, आंसर सीट्स और ऑफिशियल आंसर की उपलब्ध कराएगी।

नए सुधारों के चलते कैंडिडेट्स वैलिड एविडेंस के साथ ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे।

नए सुधारों के चलते कैंडिडेट्स वैलिड एविडेंस के साथ ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे।

SSC द्वारा परीक्षा की प्रक्रिया में सुधार के चलते अब कैंडिडेट्स अपनी आंसर सीट्स को पर्सनल रेफरेंस और भविष्य में इस्तेमाल के लिए भी सुरक्षित रख पाएंगे।

इसके अलावा, कैंडिडेट्स की प्रिपरेशन में मदद के लिए SSC पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर्स भी जारी करेगा। साथ ही, ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए फीस को 100 रुपए प्रति क्वेश्चन से घटाकर 50 रुपए प्रति क्वेश्चन कर दिया गया है।

2. कोचिंग दृष्टि IAS पर 5 लाख रुपए का जुर्माना

UPSC की परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग दृष्टि IAS पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगा। ये जुर्माना सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी CCPA ने लगाया है।

अथॉरिटी का कहना है कि कोचिंग ने साल 2022 की UPSC सिविल सर्विस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर भ्रामक विज्ञापन दिया था। कोचिंग ने जितने छात्रों के एग्जाम क्लियर करने का आंकड़ा दिया था, वह ‘गलत’ और ‘गुमराह करने वाला’ था। यह कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट-2019 की धारा 2 (28) का उल्लंघन है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें...

खबरें और भी हैं…



Source link