रेलवे जीएम ने किया कोचिंग डिपो का निरीक्षण।
पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने शनिवार को भोपाल डीआरएम पंकज त्यागी के साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन स्थित कोचिंग डिपो और वंदे भारत रैक का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन पिट लाइन नंबर-1 की गुणवत्ता का जायजा लिया
.
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटों को यात्रियों की सुविधा के अनुरूप और अधिक आरामदायक बनाने के लिए एर्गोनॉमिक डिजाइन अपनाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने डिपो में लगे Amtex कंपनी के अग्निशामक यंत्रों की कार्य शीलता की स्वयं जांच की।
सफल परीक्षण के बाद ही इन यंत्रों को रेक में उपयोग के लिए स्वीकृति दी गई, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा कमी न रहे। शोभना बंदोपाध्याय ने कोचिंग शेड और पिट व्हील लेथ मशीन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शेष कार्यों को निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
वंदे भारत के कोच में पश्चिम मध्य रेलवे की जीएम।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) रामेन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कोचिंग) आर.पी. खरे, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर) श्याम नागर, मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) नीरज श्रीवास्तव सहित रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।