रतलाम में कलेक्टर और एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर विजयादशमी उत्सव के तहत 5 अक्टूबर रविवार को रतलाम शहर में 5 स्थानों से पथ संचलन निकलेगा। सभी जगह से निकलने वाले संचलन का सैलाना बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के यहां महासंगम होगा।
.
पथ संचलन को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। शनिवार शाम कलेक्टर मिशा सिंह, एसपी अमित कुमार ने अधिकारियों के साथ रूट समेत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पैदल चल व्यवस्था देखी।
पथ संचलन के पहले रविवार दोपहर 3.30 बजे पांचों जगह एकत्रीकरण होगा। 6 बजे पथ संचलन शुरू होगा। सैलाना बस स्टैंड पहुंच पांचों जगह के पथ संचलन का महासंगम होकर शाम 7 बजे नेहरु स्टेडियम पहुंचेगा।
सैलाना बस स्टैंड पर पुलिस टीम को ब्रिफ करते एसपी अमित कुमार।
पथ संचलन को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व बल ने पांचों जगह से अलग-अलग पैदल चल सैलाना बस स्टैंड पर एकत्र हुए। यहां पर एसपी अमित कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। कुछ देर बाद कलेक्टर मिशा सिंह भी पहुंची। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी से बातचीत की।
इसके बाद अधिकारी मोची पुरा क्षेत्र पहुंचे। यहां से पैदल चलते कलेक्टर व एसपी हाकिमवाड़ा की तरफ जाकर व्यवस्था देखी। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर पूरे जिले के बल के अलावा बाहर से दो सुरक्षा कंपनी भी बुलाई गई है। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान जिला व पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी अमित कुमार ने बताया लॉ एंड ऑर्डर को लेकर व्यवस्था देखी। बाहर के फोर्स को लोकल परिस्थिति को लेकर बताया है।

मोचीपुरा चौराहे पर कलेक्टर मिशा सिंह व एसपी अमित कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए।

पथ संचलन वाले रुट पर पुलिसकर्मी पैदल चल सैलाना बस स्टैंड पहुंचे।