ट्रेन के सामने आया शख्स, 15 मिनट तक खड़ी रही: बालाघाट में ट्रैक पर किया हंगामा, वीडियो में लोको पायलट ने हटाने लगाई आवाज – Balaghat (Madhya Pradesh) News

ट्रेन के सामने आया शख्स, 15 मिनट तक खड़ी रही:  बालाघाट में ट्रैक पर किया हंगामा, वीडियो में लोको पायलट ने हटाने लगाई आवाज – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट-वारासिवनी ट्रैक पर शनिवार शाम करीब साढ़े 3 बजे एक शख्स चलती पैसेंजर ट्रेन के सामने आ गया। इससे ट्रेन वैनगंगा नदी के रेलवे पुल पर 15 मिनट तक खड़ी रही। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें लोको पायलट संबंधित शख्स को ट्रैक से हटने के लिए कह रहा ह

.

वीडियो में दावा किया गया कि जिस शख्स के कारण ट्रेन रोकनी पड़ी, वह शराब के नशे में था। वह अचानक ट्रेन के सामने आ गया, जिसके चलते लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। यह घटना वैनगंगा नदी में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई, जहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन रोकने वाले शख्स ने ट्रैक पर काफी देर तक हंगामा किया। इसके बाद पैसेंजर ट्रेन से कुछ यात्रियों ने उतरकर उस व्यक्ति को ट्रैक से हटाया। तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ सकी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि लोको पायलट समय पर ट्रेन नहीं रोकते तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

आरपीएफ वीडियो की जांच कर रही

हालांकि, स्टेशन प्रबंधक कृष्ण मोहन चौधरी ने कहा कि मुझे अभी इस घटना की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, आरपीएफ की एएसआई विभा ने बताया कि उन्हें वीडियो की सूचना मिली है। हांलाकि अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

आरपीएफ वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है। शख्स की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।



Source link