Last Updated:
India Squad Announced For Australia Tour: मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 4 अक्टूबर को शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान के तौर पर ऐलान किया. वह 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे कप्तानी में पदार्पण करेंगे. गिल टेस्ट के बाद वनडे में भी भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.
नई दिल्ली. शुभमन गिल टेस्ट के बाद वनडे टीम के भी कप्तान बन गए है. उन्हें बीसीसीआई ने 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वनडे में टीम का कप्तान नियुक्त किया.दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल 50 ओवर के फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले 28वें खिलाड़ी होंगे. गिल 19 अक्टूबर को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे कप्तानी में पदार्पण करेंगे. गिल को रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर दी गई है. इससे पहले रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान थे. कप्तानी छीने जाने के बाद रोहित का अभी तक कोई बयान नहीं आया है. हालांकि बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि इसके बारे में रोहित को बता दिया गया था. लेकिन रोहित ने अगरकर से क्या कहा था उन्होंने इसके बारे में मीडिया को नहीं बताया.
शुभमन गिल भारत के 28वें वनडे कप्तान बने.
गावस्कर ने अपनी कप्तानी 37 वनडे खेले
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने 1980-1985 तक 37 वनडे में भारत की कप्तानी की. इसके बाद गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1981 में एक वनडे मैच में भारत की कप्तानी की थी. जबकि भारत ने 1982 से 1992 तक कपिल देव के नेतृत्व में 74 वनडे मैच खेले और 1983 का विश्व कप जीता. विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने 1983 में एक वनडे मैच में भारत की कप्तानी की थी. मोहिंदर अमरनाथ ने भी एक वनडे मैच में भारत की कप्तानी की थी. रवि शास्त्री ने 1986 से 1991 तक 11 वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया.भारत ने 1987 से 1998 तक दिलीप वेंगसरकर के नेतृत्व में 18 वनडे मैच खेले और 8 मैच जीते. कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 1989 में भारत के कप्तान के रूप में 13 वनडे मैच खेले. मोहम्मद अज़हरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने 174 वनडे मैच खेले.
सचिन ने 73 मैचों में भारत की कप्तानी की
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 1996 से 1999 तक 73 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की, लेकिन केवल 23 मैच ही जीत पाए. अजय जडेजा ने भारत के कप्तान के रूप में 13 वनडे मैच खेले और 8 जीते. भारत ने 1999 से 2005 तक सौरव गांगुली के नेतृत्व में 146 वनडेमैच खेले और 76 जीते. द्रविड़ ने 2000 से 2007 तक 79 वनडेमैचों में भारत का नेतृत्व किया और 42 मैच जीते. कुंबले ने 2002 में भारत के कप्तान के रूप में एक वनडे मैच खेला. भारत ने वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में 12 वनडे मैच खेले और 7 जीते.
धोनी वनडे में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं
एमएस धोनी वनडे मैचों में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 2007 से 2018 तक कप्तान के रूप में 200 मैच खेले और 110 जीते. उनके नेतृत्व में, भारत ने 2010 में एशिया कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. रैना ने 2010 से 2014 तक 12 वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया और छह मैच जीते. गौतम गंभीर ने भारत के कप्तान के रूप में छह वनडेमैच खेले और उन सभी में जीत हासिल की. विराट कोहली ने 2013 से 2021 तक भारत के कप्तान के रूप में 95 वनडे मैच खेले और उनमें से 65 जीते.
रोहित शर्मा ने 56 वनडे में टीम की कप्तानी की
2015 में अजिंक्य रहाणे ने तीन वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया. रोहित शर्मा ने 2017 से 2025 तक 56 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की और 42 मैच जीते. उनके नेतृत्व में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती. पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी अपने खेल के दिनों में 12 वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया. केएल राहुल ने अब तक 12 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की है और उनमें से 8 में जीत हासिल की है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या ने 2023 में तीन एकदिवसीय मैचों में भारत का नेतृत्व किया. शुभमन गिल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. हालांकि टेस्ट में उन्होंने बतौर कप्तान शानदार शुरुआत की है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें