शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के ग्राम जुगहा के पास वनगवा बीट लालपुर क्षेत्र में शनिवार दोपहर वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया, जिसके बाद टीम को मौके से भागना पड़ा।
.
करैरा रेंजर लक्ष्मण सिंह मीणा को सूचना मिली थी कि लालपुर क्षेत्र में पाल समाज के कुछ लोगों ने वन भूमि पर कब्जा कर रखा है। इसी सूचना पर वन आरक्षकों की टीम मौके पर भेजी गई थी। टीम के पहुंचते ही वहां मौजूद करीब 15 से 20 ग्रामीणों ने लाठियों से हमला कर दिया। हमले में संदीप पाल, मुन्ना, भगवत, रघुवीर ठाकुर, गोविंदी पाल और घनश्याम सिकरवार सहित अन्य लोग शामिल थे।
हमले में सुरक्षाकर्मी जग्गू घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए करैरा अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद वन विभाग की टीम करैरा थाने पहुंची। हालांकि, पुलिस ने यह कहते हुए एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया कि घटनास्थल अमोला थाना क्षेत्र में आता है।
रेंजर लक्ष्मण सिंह मीणा ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी करैरा एसडीओपी को दे दी है। घटनास्थल की स्पष्टता के बाद आरोपियों के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया जाएगा।