भगत सिंह नगर में बाइक सवार हमलावर गोलियां चलाकर भागते हुए।
ग्वालियर में छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। शराब पार्टी के लिए पैसे नहीं देने पर छात्रों के एक ग्रुप ने सड़क पर बाइक दौड़ाते हुए एक छात्र के घर के सामने पिस्टल से चार से पांच राउंड फायर कर दिए। किस्मत से जिस पर फायरिंग की गई, वह बच गया। घटना के बाद से
.
पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को बताया कि गोलीबारी और रंगदारी यहां आम बात हो गई है। इस साल फायरिंग की यह तीसरी घटना है, जिसमें किसी की भी जान जा सकती थी। पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
स्पॉट पर मिले चले हुए कारतूस।
शराब पार्टी के लिए पैसे नहीं देने पर फायरिंग की
शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित भगत सिंह नगर निवासी 18 वर्षीय पोरस भदौरिया पुत्र पूरन सिंह भदौरिया छात्र है। पोरस के पिता सेना में पदस्थ हैं और उनकी पदस्थापना प्रदेश से बाहर है। शनिवार शाम को पोरस अपने दोस्त ईशू शर्मा के साथ पीताम्बरा माई के दर्शन करने दतिया जा रहा था।
अभी वह एबनेजर स्कूल के पास खड़े होकर अपने दोस्त अभय गुर्जर का इंतजार कर रहा था, तभी मोहित राजावत, मोहित सिकरवार, आदित्य भदौरिया और आनंद गुर्जर उर्फ गुल्लू दो बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। छात्र के पास आते ही उन्होंने बाइक रोकी और पूछा कि यहां क्यों खड़ा है।
पोरस ने बताया कि वह दतिया माई के दर्शन करने जा रहा है और अपने दोस्त का इंतजार कर रहा है। इस पर बाइक सवार युवकों ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्टल निकाली और चार से पांच फायर कर दिए। किसी तरह वह वहां से जान बचाकर भागा और पुलिस को सूचना दी।

घटना से पहले हमलावर बैठे हुए सीसीटीवी में दिखाई दिए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
गोलीबारी की पूरी घटना स्पॉट के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें बदमाश बाइक पर सवार होकर खुलेआम आते और फायरिंग करने के बाद जाते हुए नजर आ रहे हैं। वे इतने बेखौफ दिखाई दे रहे हैं कि किसी ने अपना चेहरा तक ढकने का प्रयास नहीं किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और हमलावरों की तलाश कर रही है।
स्थानीय लोग बोले- अब यह रोज का हो गया है
स्थानीय निवासियों में घटना के बाद से आक्रोश है। भगत सिंह नगर में घटना स्थल के बिल्कुल पास राजू सेंगर का मकान है। जब घटना हुई, तब वे शाम को कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे और जूतों के फीते बांध रहे थे। दो गोलियां उनके पास से होकर निकलीं। राजू सेंगर का कहना है कि भगत सिंह नगर में एबनेजर स्कूल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। इस कारण वहां लड़के शराब पीते हैं और हर समय हंगामा मचाते हैं। अब यहां गोलीबारी रोज की बात हो गई है।