मंदसौर पुलिस ने 1.10 करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी: कंटेनर से 640 पेटी बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार – Mandsaur News

मंदसौर पुलिस ने 1.10 करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी:  कंटेनर से 640 पेटी बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार – Mandsaur News


मंदसौर जिले की नाहरगढ़ पुलिस ने शनिवार को एक कंटेनर से 1 करोड़ 10 लाख रुपए की 640 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

.

पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर बसई-डिगांव रोड, झलारा फंटा के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध कंटेनर को रोका और तलाशी ली तो उसमें 640 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने राजस्थान के बालोतरा जिले के भाटाला निवासी ड्राइवर भूपतलाल पिता हेमाराम मेघवाल (30) को गिरफ्तार किया है। वहीं जब्त शराब की कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपए आंकी जा रही है।

एएसपी तेर सिंह बघेल के मुताबिक यह शराब बासमती चावल की फर्जी बिल्टी पर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कंटेनर वाहन (क्रमांक आरजे 09 जी.ए. 9603) को भी जब्त कर लिया है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है।

फिलहाल आरोपी भूपतलाल शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। अवैध शराब के संबंध में आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।



Source link