क्या वर्ल्ड कप में बारिश से धुल जाएगा IND-PAK मैच, कैसा होगा कोलंबो का मौसम?

क्या वर्ल्ड कप में बारिश से धुल जाएगा IND-PAK मैच, कैसा होगा कोलंबो का मौसम?


Last Updated:

Women World Cup IND W vs PAK W: कोलंबो में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच होना है और मौसम विभाग के अनुसार छिटपुट बारिश और 99 प्रतिशत बादल छाए रहने की संभावना है.

महिला वर्ल्ड कप भारत VS पाकिस्तान

कोलंबो: महिला वनडे विश्व कप में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है. पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और फिर एशिया कप में भारी बवाल के बीच जब दोनों देश की महिला टीम आपस में टकराएंगी तो पूरी दुनिया की निगाहें इस मुकाबले पर होगी. मगर बारिश इस मैच में विलेन बन सकती है.

दरअसल, लगातार बारिश के कारण शनिवार को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को रद्द करना पड़ा. बारिश ऐसी थी कि टॉस तक नहीं हो सका और दोनों ही टीम को एक-एक पॉइंट शेयर कर दिया गया. भारत-पाकिस्तान का मैच भी कोलंबो में ही होना है.

मौसम विभाग के अनुसार छिटपुट बारिश और 99 प्रतिशत बादल छाए रहने की संभावना है. अगर बारिश नहीं रुकी और मैदान गीला रह गया तो मैच देरी से भी शुरू हो सकता है. टूर्नामेंट में दोनों ही टीम का ये दूसरा मैच होगा. भारत जहां ओपनिंग मैच में श्रीलंका को हरा चुका है तो पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

फिलहाल पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया दो मैच में तीन अंक के साथ टॉप पर है जबकि श्रीलंका दो मैच में एक अंक के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है. भारतीय टीम चौथे नंबर पर है तो पाकिस्तान छठे पायदान पर है.

भारत के बॉलिंग कोच आविष्कार साल्वी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएगी. साल्वी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद भारतीय टीम अपने पड़ोसी देश को हल्के में नहीं ले रही है.

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा से चर्चा भरे रहते हैं, लेकिन महिला क्रिकेट में अभी तक चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मुकाबले एकतरफा ही रहे हैं और महिला वनडे में भारत का जीत का रिकॉर्ड 11-0 रहा है.

भारत की गेंदबाजी में भी गहरी गहराई है, जिसके कारण टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मुख्य तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को आराम दिया गया. भारत की स्पिन इकाई टीम की सबसे बड़ी मजबूती है जिसमें अनुभवी दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और श्री चरणी शामिल हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

क्या वर्ल्ड कप में बारिश से धुल जाएगा IND-PAK मैच, कैसा होगा कोलंबो का मौसम?



Source link