जबलपुर…दशहरा चल समारोह के दौरान हिंसा और हादसा: मंच पर भाजपा-कांग्रेस के समर्थक भिड़े; बीम गिरने से महिला की मौत – Jabalpur News

जबलपुर…दशहरा चल समारोह के दौरान हिंसा और हादसा:  मंच पर भाजपा-कांग्रेस के समर्थक भिड़े; बीम गिरने से महिला की मौत – Jabalpur News


जबलपुर के दशहरा चल समारोह इस बार राजनीतिक टकराव और हादसे की वजह से सुर्खियों में आ गए। शुक्रवार देर रात कांचघर दशहरा चल समारोह में भाजपा-कांग्रेस के मंच एक-दूसरे के पास लगे थे। बताया जाता है कि जैसे ही कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया जुलूस के साथ आगे ब

.

बड़ी वजह: पुरानी रंजिश और राजनीतिक रसूख: दोनों नेताओं के समर्थक दशहरा जुलूस के दौरान भिड़ते रहे हैं। राजनीतिक वर्चस्व और पुरानी रंजिश को इसका कारण माना जा रहा है। वहीं, जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि गोली चलने से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ है। उसकी जांच की जा रही है।

बीम हादसे में छह अन्य भी घायल हुए

दूसरी ओर, गढ़ा दशहरा चल समारोह में हादसा हो गया। जुलूस के दौरान टेंट लाइट की बीम गिरने से महिला श्वेता वर्मा और उनका बेटा शौर्य वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि इलाज के दौरान श्वेता की मौत हो गई। इस हादसे में छह अन्य लोग भी घायल हो गए।



Source link