सिवनी में डूंडा सिवनी पुलिस ने चाकू लेकर लोगों को धमकाने वाले एक व्यक्ति को रात में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है।
.
थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को मंडला रोड स्थित शराब दुकान के पास एक व्यक्ति के चाकू लेकर घूमने और राहगीरों को डराने-धमकाने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी की पहचान रघुवीर पिता रमेश बघेल (50 वर्ष) निवासी ग्राम मानेगांव के रूप में हुई है। मामले की विवेचना जारी है।
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने चाकूबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और सीएसपी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में पुलिस सक्रियता से ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय यादव, रणजीत पटले, अमर उइके, आरक्षक अनुराग दुबे, नीतेश राजपूत, कृष्णकुमार भालेकर, विक्रम, हिमांशु साहू (रक्षा समिति) सहित अन्य थाना स्टाफ शामिल रहे।