सिर्फ एक फोन कॉल पर …रोहित को कप्तानी से हटाने पर करीबी का बड़ा खुलासा

सिर्फ एक फोन कॉल पर …रोहित को कप्तानी से हटाने पर करीबी का बड़ा खुलासा


Last Updated:

रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. अभिषेक नायर ने फैसले को सही बताया, लेकिन रोहित के भविष्य पर सवाल उठे हैं.

रोहित शर्मा को चयनकर्ताओं ने वनडे की कप्तानी से हटाया

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में इस वक्त सबसे बड़ी चर्चा रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने पर हो रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम में शुभमन गिल को चयनकर्ताओं ने वनडे टीम का कप्तान बनाया है. रोहित शर्मा के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर ने कहा है कि अगर बीसीसीआई चयन समिति और बाकी मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को अपनी योजना के बारे में बताया. रोहित भी वही चाहते थे तो वनडे कप्तानी में बदलाव को लेकर कोई समस्या नहीं है लेकिन यह चर्चा सिर्फ फोन कॉल पर नहीं हो सकती.

इस फैसले के आने के बाद से ही रोहित शर्मा के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं. कप्तानी से हटाने का संकेत साफ है कि अगर वह 2027 में अपने आखिरी वनडे विश्व कप में खेलना चाहते हैं तो उन्हें मैदान पर अपने प्रदर्शन से जवाब देना होगा. चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने प्रमुख टूर्नामेंट के लिए टीम मैनेजमेंट की योजनाओं का खुलासा नहीं किया. रोहित और विराट कोहली इसमें शामिल हैं या नहीं इसके बारे में नहीं पता. नायर जो रोहित के करीबी दोस्त हैं उन्होंने कहा कि स्टार की विश्व कप तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए नायर ने कहा कि कम्यूनिकेशन में ‘समय’ लगता है. यह सिर्फ एक फोन कॉल से अधिक है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी पक्षों ने विस्तृत चर्चा की और रोहित को शामिल किया गया होगा. नायर ने कहा, “मेरे लिए केवल एक चीज है. देखिए जब तक वह चर्चा उनके साथ हुई जब तक वह सभी एक दिशा में सोच रहे थे. अगर उन्होंने भी कहा, ‘हां, हमें आगे देखना है, हम शुभमन गिल को मौका देना चाहते हैं और मैं उस ड्रेसिंग रूम में आपके साथ रहूंगा ताकि उसे मदद कर सकूं.’ तो मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यह एक शानदार फैसला है क्योंकि आपने कप्तान (रोहित) को लूप में रखा है. आपने उसे वह जिम्मेदारी दी है, ‘हमें इस टीम को आगे ले जाने में मदद करें जैसे आपने अब तक किया,’

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

सिर्फ एक फोन कॉल पर …रोहित को कप्तानी से हटाने पर करीबी का बड़ा खुलासा



Source link