हरदा में कमल सांस्कृतिक मंच द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह साहित्यिक कार्यक्रम 6 अक्टूबर को रात 9 बजे से वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई मैदान, मिडिल स्कूल मैदान में होगा। सम्मेलन में देश के जाने-माने कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे
.
श्रृंगार रस की कवयित्री डॉ. भुवन मोहिनी और निधि गुप्ता भी अपनी प्रस्तुतियां देंगी। वीर रस के कवि अपूर्व विक्रम शाह सहित कई अन्य प्रसिद्ध कवि भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। कमल सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित यह कवि सम्मेलन का 20वां वर्ष है। यह आयोजन हर साल की तरह इस साल भी साहित्यिक प्रेमियों के लिए खास रहेगा।