बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार घायल: सीधी में काम के लिए आ था युवक; अस्पताल में भर्ती – Sidhi News

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार घायल:  सीधी में काम के लिए आ था युवक; अस्पताल में भर्ती – Sidhi News



घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

सीधी जिले के जमोड़ी तिराहे के पास रविवार दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।

.

मझौली निवासी सौरव साहू (27) रविवार दोपहर करीब 12 बजे निजी काम से सीधी आ रहे थे। जमोड़ी तिराहे के पास विपरीत दिशा से आ रही बेकाबू बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर सौरव सड़क पर गिर पड़े और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई है। हालांकि, सौरव के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।

अस्पताल चौकी प्रभारी आर.पी. मांझी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, घायल व्यक्ति के अस्पताल पहुंचने के बाद एमएलसी फॉर्म जमा कराया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और संबंधित थाने को आगे की जांच के लिए भेजा जाएगा।



Source link