Last Updated:
Board Exam 2025 : साल 2026 की बोर्ड परीक्षाओं का कैलेंडर जारी होना शुरू हो गया है. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ 17 फरवरी से 15 जुलाई तक आयोजित करने की घोषणा की है, जबकि जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ बोर्ड ने भी अपनी डेटशीट जारी कर दी है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएँ फरवरी से मार्च 2026 के बीच होने की संभावना है. देशभर के अन्य राज्य बोर्ड जल्द ही अपने परीक्षा कार्यक्रम जारी करेंगे. यहाँ आपको CBSE, JKBOSE, CGBSE, AP, UP और सभी राज्य बोर्डों की 2026 परीक्षा डेटशीट और टाइम टेबल अपडेट एक ही जगह पर मिलेंगे.
Board Exam 2026 : सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 तक चलेंगी. इसमें 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा भी शामिल है. इसके साथ कई अन्य राज्य बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं. जिसमें जम्मू और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. कई और भी राज्य हैं, जो बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जल्द ही जारी करने वाले हैं. आइए जानते हैं कि अब तक कौन-कौन से बोर्ड ने सालाना परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर स्कूल बोर्ड (JKBOSE) परीक्षा
आंध्र प्रदेश इंटर बोर्ड परीक्षा 2026
आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड (BIE) ने आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होगी और 24 अप्रैल को संपन्न होगी. एग्जाम सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक सिंगल शिफ्ट में होगा. आंध्र प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड जल्द ही 10वीं कक्षा का भी टाइम टेबल जारी करेगा.
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2026
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा तीन मार्च 2026 को शुरू होगी और 24 मार्च तक चलेगी. जबकि, 12वीं की परीक्षा 1 मार्च 2026 को शुरू होगी और 28 मार्च 2026 को संपन्न होगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एक अक्टूबर से परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 कक्षा 10वीं और 12वीं 1 फरवरी से 12 मार्च तक होने की संभावना है. अभी यह टेंटेटिव डेट है. डिटेल और फाइनल डेटशीट आनी बाकी है.
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें