सीनियर सेकंडरी स्कूल तोड़कर सीएम राइज स्कूल बनाने का विरोध: नीमच में छात्रों ने विधायक आवास घेरा, अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन – Neemuch News

सीनियर सेकंडरी स्कूल तोड़कर सीएम राइज स्कूल बनाने का विरोध:  नीमच में छात्रों ने विधायक आवास घेरा, अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन – Neemuch News


नीमच में शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 की इमारत को सीएम राइज स्कूल के निर्माण के लिए तोड़े जाने की सूचना से भड़के छात्र-छात्राओं ने रविवार दोपहर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। छुट्टी होने के बावजूद बड़ी संख्या में विद्यार्थी सड़क पर उतर आए

.

पढ़ाई प्रभावित होने और बस सुविधा की चिंता

छात्रों ने कहा कि यह स्कूल क्षेत्र का एक प्रमुख और पुराना शिक्षा केंद्र है। इसे तोड़े जाने से उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होगी। छात्रों ने भवन को “केवल दीवारों का ढांचा नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों की नींव” बताया। विरोध का एक मुख्य कारण यह भी था कि उन्हें वर्तमान सीएम राइज स्कूल में सुबह की शिफ्ट में शिफ्ट किया जा रहा है। गांव से आने वाले विद्यार्थियों ने चिंता जताई कि बस सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें समय पर पहुंचना मुश्किल होगा। छात्रों ने मांग की है कि क्रमांक 2 स्कूल में सीएम राइज स्कूल नहीं बनाया जाए, बल्कि इसे अन्य स्थान पर बनाया जाए।

मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कैंट थाना पुलिस, एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार और जिला शिक्षा अधिकारी एस.एम. मांगरिया सहित कई अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर विरोध खत्म कराया।

विधायक दिलीप सिंह परिहार ने क्रमांक 2 की भूमि को शासन स्तर पर सीएम राइज विद्यालय के लिए चयनित किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि “बच्चों के भविष्य और बेहतर शिक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधाओं और पढ़ाई पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ने दिया जाएगा।” जिला शिक्षा अधिकारी मांगरिया ने भी छात्रों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना को आवश्यक बताया।

देखिए विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें



Source link